Advertisment

TMC के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं...एक-एक रुपए का हिसाब होगा: PM

Lok Sabha Election 2024: TMC के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं...एक-एक रुपए का हिसाब होगा: PM

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
PM Modi

Lok Sabha Election 2024( Photo Credit : ANI)

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के छह चरण हो चुके हैं, जबकि सातवें और अंतिम चरण के 01 जून को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना स्थित बारासात में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि TMC और इंडी गठबंधन को आपके विकास से कोई मतलब नहीं है. इनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है अपने वोटबैंक का तुष्टिकरण. ये जो देश में रात-दिन संविधान-संविधान और तानाशाही-तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात है, ये अगर पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है वो देखेंगे तो इनकी बोलती बंद हो जाएगी.  इंडी वाले गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई का एक्स-रे करने की बात करते हैं. अब मोदी इन भ्रष्टाचारियों की काली कमाई का एक्स-रे करेगा. ऐसा एक्स-रे कि इनकी आने वाली पीढ़ियां भी भ्रष्टाचार करने से पहले 100 बार सोचेंगी.

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "देश में संविधान... संविधान... संविधान... तानाशाही...तानाशाही...तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात यहां बंगाल में आकर देखो कि यहां पर क्या हो रहा है. आपकी बोलती बंद हो जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कह एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि TMC के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं. एक-एक रुपए का हिसाब होगा. अब तक लगभग 17,000 करोड़ रुपए मैं उन लोगों को लौटा चुका हूं जिनसे पैसा लूटा गया था. बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले उनके लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं.

TMC के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं...एक-एक रुपए का हिसाब होगा: PM यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election 2024
Advertisment
Advertisment