पीएनबी फर्जीवाड़ा: 11 हज़ार करोड़ नहीं 280 करोड़ रुपये का लिया था लोन- नीरव के वकील

मंगलवार को नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने 11,500 के आंकड़ों को गयलत बताते हुए कहा कि लोन 280 करोड़ रुपये का लिया गया था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पीएनबी फर्जीवाड़ा: 11 हज़ार करोड़ नहीं 280 करोड़ रुपये का लिया था लोन- नीरव के वकील

विजय अग्रवाल, नीरव मोदी के वकील (एएनआई)

Advertisment

पीएनबी बैंक से 11 हज़ार कोरड़ रुपये से भी ज़्यादा का फर्ज़ीवाड़ा करने के मामले में आरोपी नीरव मोदी के वकील ने मीडिया में दिखाई जा रही रकम को ग़लत बताया है।

मंगलवार को नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने 11,500 के आंकड़ों को गयलत बताते हुए कहा कि लोन 280 करोड़ रुपये का लिया गया था। जो संभवत: बढ़कर 5000 करोड़ हो सकता है लेकिन 11,500 करोड़ नहीं।

आगे उन्होंने आंकड़ा पेश करते हुए कहा, 'सीबीआई ने ख़ुद भी कहा है कि 280 करोड़ का लोन लिया गया था जो बढ़कर 5000 करोड़ रुपये तक हो सकता है। मुझे यह समझ नहीं आता कि मीडिया के पास 11,500 करोड़ का डाटा कहां से आया।'

आगे विजय अग्रवाल ने बैंक पर आरोप लगाते हुए कहा, 'लोन के संबंध में सारी जानकारी बैंक के पास थी। बैंक ने करोड़ों रुपये का कमीशन भी लिया था लेकिन अब वह इस बात को नहीं मान रहे हैं। बैंक को कई सालों से उनका हिस्सा दिया जा रहा था।'

और पढ़ें- PNB घोटाला: अरुण जेटली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बैंक से धोखाधड़ी करने वालों को सरकार छोड़ेगी नहीं

आगे उन्होंने नीरव मोदी के देश छोड़कर भागने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, 'मोदी भागे नहीं हैं उनका ग्लोबल बिज़नेस है। जिस दौरान यह मामला सामने आया वो देश से बाहर थे और अब उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है। उनके परिवार के कई लोग तो बाहर के ही हैं जबकि कई अन्य ज़्यादातर समय देश के बाहर ही रहते हैं।'

बता दें कि यह देश का अब तक सबसे बड़ा बैंक फर्ज़ीवाड़ा है। इस मामले में अब तक पांच बैंक अधिकारियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है जिसमें से दो केवल मुंबई ब्रांच के हैं।

और पढ़ें: मेहुल की याचिका पर दिल्ली पुलिस रिपोर्ट जमा करे: HC

Source : News Nation Bureau

cbi nirav modi PNB Scam vijay aggarwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment