पीएनबी बैंक से 11 हज़ार कोरड़ रुपये से भी ज़्यादा का फर्ज़ीवाड़ा करने के मामले में आरोपी नीरव मोदी के वकील ने मीडिया में दिखाई जा रही रकम को ग़लत बताया है।
मंगलवार को नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने 11,500 के आंकड़ों को गयलत बताते हुए कहा कि लोन 280 करोड़ रुपये का लिया गया था। जो संभवत: बढ़कर 5000 करोड़ हो सकता है लेकिन 11,500 करोड़ नहीं।
आगे उन्होंने आंकड़ा पेश करते हुए कहा, 'सीबीआई ने ख़ुद भी कहा है कि 280 करोड़ का लोन लिया गया था जो बढ़कर 5000 करोड़ रुपये तक हो सकता है। मुझे यह समझ नहीं आता कि मीडिया के पास 11,500 करोड़ का डाटा कहां से आया।'
आगे विजय अग्रवाल ने बैंक पर आरोप लगाते हुए कहा, 'लोन के संबंध में सारी जानकारी बैंक के पास थी। बैंक ने करोड़ों रुपये का कमीशन भी लिया था लेकिन अब वह इस बात को नहीं मान रहे हैं। बैंक को कई सालों से उनका हिस्सा दिया जा रहा था।'
और पढ़ें- PNB घोटाला: अरुण जेटली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बैंक से धोखाधड़ी करने वालों को सरकार छोड़ेगी नहीं
आगे उन्होंने नीरव मोदी के देश छोड़कर भागने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, 'मोदी भागे नहीं हैं उनका ग्लोबल बिज़नेस है। जिस दौरान यह मामला सामने आया वो देश से बाहर थे और अब उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है। उनके परिवार के कई लोग तो बाहर के ही हैं जबकि कई अन्य ज़्यादातर समय देश के बाहर ही रहते हैं।'
बता दें कि यह देश का अब तक सबसे बड़ा बैंक फर्ज़ीवाड़ा है। इस मामले में अब तक पांच बैंक अधिकारियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है जिसमें से दो केवल मुंबई ब्रांच के हैं।
और पढ़ें: मेहुल की याचिका पर दिल्ली पुलिस रिपोर्ट जमा करे: HC
Source : News Nation Bureau