Advertisment

PNB फर्ज़ीवाड़ा: CBI गीतांजलि समूह की 18 सहायक कंपनियों की कर रही है जांच

सीबीआई ऐसा इसलिए कर रही है ताकि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा दी गई 11384 करोड़ रुपए की गारंटी के आधार पर विभिन्न बैंकों से ली गई राशि की लेनदेन की पूरी श्रृंखला का पता लग सके।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
PNB फर्ज़ीवाड़ा: CBI गीतांजलि समूह की 18 सहायक कंपनियों की कर रही है जांच

गीतांजली समूह पर सीबीआई की छापेमारी

Advertisment

सीबीआई गीतांजलि समूह की भारत स्थित 18 सहायक कंपनियों के बैलेंस शीट की जांच पड़ताल कर रही है जो मेहुल चौकसी द्वारा प्रवर्तित है।

सीबीआई ऐसा इसलिए कर रही है ताकि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा दी गई 11384 करोड़ रुपए की गारंटी के आधार पर विभिन्न बैंकों से ली गई राशि की लेनदेन की पूरी श्रृंखला का पता लग सके।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लेनदेन की पूरी श्रृंखला का पता लगाया जा सके और कथित घोटाले की गहरायी पता लग सके जो कि हजारों दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड में फैला हुआ है।

सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए बैंक अधिकारियों गोकुलनाथ शेट्टी (सेवानिवृत्त) और मनोज खराट और नीरव मोदी की कंपनी के एक हस्ताक्षरकर्ता के अलावा पीएनबी के अन्य अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

उन्होंने बताया कि एजेंसी मेहुल चौकसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छापेमारी के दौरान जब्त बड़े सर्वर से बरामद रिकॉर्ड का विश्लेषण कर रही है।

और पढ़ें- पीएनबी घोटाला: LoU की रकम के हिसाब से सभी बैंक कर्मचारियों में बंटते थे कमीशन: सीबीआई सूत्र

अरबपति डायमंड उद्योगपति चौकसी और उसके रिश्तेदार नीरव मोदी और पंजाब नेशनल बैंक अधिकारियों के बीच मिलीभगत से हुए कथित घोटाले में संभावित ‘क्विड प्रो को’ के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कहा कि वे अभी भी उसकी जांच पड़ताल कर रहे हैं और वे यह नहीं कह सकते कि इसमें नियमित भुगतान था या नहीं।

एक अधिकारी ने कहा, 'फिलहाल मुख्य ध्यान घोटाले की गहराई, धनराशि की आवाजाही और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका समझना है।'

और पढ़ें: पीएनबी घोटाला: रायपुर में मेहुल चोकसी के ज्वेलरी शोरूम पर छापा

Source : News Nation Bureau

cbi nirav modi Mehul Choksi gitanjali group PNB Fraud
Advertisment
Advertisment