जम्मू-कश्मीर के कुछ लोगों का पाकिस्तान प्रेम नया नहीं है। लेकिन इसबार राज्य सरकार की परीक्षा में ऐसा प्रश्न पूछा गया जिससे नया विवाद शुरु हो गया है।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसआरबी) की परीक्षा में पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को 'आजाद कश्मीर' बताया गया है।
जेकेएसएसआरबी के परीक्षा पत्र में प्रश्न नंबर 86 में सवाल था ''उत्तर-पूर्व में जम्मू-कश्मीर चीन के साथ एक इंटरनेशनल बॉर्डर से जुड़ा है, और इसे लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित 'आजाद कश्मीर' और गिलगित बाल्टिस्तान के इलाकों से अलग करती है।''
जेकेएसएसआरबी के चेयरमैन सिमरनदीप सिंह ने विवाद बढ़ने पर सफाई दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि जांच जारी है और प्रश्न पत्र से सवाल हटा लिया गया है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रश्न तैयार करने वाले विशेषज्ञ को हटाया जाएगा तो उन्होंने कहा, 'जिस शब्द का इस्तेमाल किया गया वह अनुचित है। हमने विशेषज्ञ से स्पष्टीकरण मांगा है।'
आपको बता दें कि PoK को पाकिस्तान में आजाद कश्मीर कहा जाता है। भारत इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करता है।
और पढ़ें: लड़कियों के कपड़े पहनकर आतंकी ने की भागने की कोशिश, ढेर
Source : News Nation Bureau