Advertisment

MP में 16 दिन पैदल चलकर ड्यूटी पर पहुंचा पुलिस जवान

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन में भी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने के प्रति सतर्क हैं. ऐसा ही मामला उज्जैन में सामने आया है जहां के पुलिस जवान हेड कांस्टेबल रमेश सिंह तोमर 16 दिन पैदल चलकर मुरैना से उज्जैन थाने पहुंचे.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
corona virus

कोरोना।( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन में भी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने के प्रति सतर्क हैं. ऐसा ही मामला उज्जैन में सामने आया है जहां के पुलिस जवान हेड कांस्टेबल रमेश सिंह तोमर 16 दिन पैदल चलकर मुरैना से उज्जैन थाने पहुंचे.

यह भी पढ़ें- COVID-19: इंदौर में स्क्रीनिंग कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम पर चाकू से हमला

बताया गया है कि रमेश तोमर विसरा जांच के लिए उज्जैन के नीलगंगा थाने से ग्वालियर गए थे, मगर लॉक डाउन के कारण उनकी वापसी नहीं हो सकी. वे पहले अपनी बेटी के घर ग्वालियर में रुके फिर मुरैना चले गए. जब आने का कोई साधन नहीं मिला तो तोमर दो अप्रैल को पैदल ही उज्जैन के लिए निकल पड़े और शुक्रवार की शाम को अपने थाने नीलगंगा थाने पहुंचे.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कोरोना से 69 मौतें, कुल मरीजों की संख्या 1310 पहुंची

उन्होंने लगभग 550 किलो मीटर का रास्ता 16 दिन में तय किया. वे अपने साथ घर से नाश्ता आदि बांधकर निकले थे. थाने पहुंचने पर उनका स्वागत नगर पुलिस अधीक्षक डा रजनीश कश्यप और थाना प्रभारी कुलवंत जोशी ने किया. तोमर का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है.

देश में 14378 कोरोना पॉजिटिव

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्लड का स्टॉक रखने को कहा है. अब तक देश में 1992 लोग कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं. लोगों के ठीक होने की दर करीब 13.85 प्रतिशत है. 24 घंटे में 991 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.

14378 केस अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की मौत हो गई है. जिसके कारण देश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 480 हो गई है. 23 राज्यों के 47 जिलों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. यह वह जिले हैं जहां अभी कोरोना के मरीज थे.

Source : IANS/News Nation Bureau

Corona Virus Lockdown Madhya Pradesh News Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment