Advertisment

प. बंगाल के बीरभूम में हथियार और विस्फोटकों का भारी जखीरा बरामद, एक शख्स गिरफ्तार

पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीरभूम के तलबंध में छापा मारकर यह हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
प. बंगाल के बीरभूम में हथियार और विस्फोटकों का भारी जखीरा बरामद, एक शख्स गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिल में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।

पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीरभूम के तलबंध में छापा मारकर यह हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है।

एसपी एन सुधीरा कुमार ने बताया, एक घर से हथियार का जो जखीरा पुलिस ने बरामद किया है उसमें 8000 हजार जिलेटिन की छड़े, 18 डेटोनेटर, 100 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला है।

पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिरकार एक घर में किसी मकसद से इतनी भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक रखे गए थे। पुलिस ने इस मामले में रामपुर हाट से एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है।

और पढ़ें: 11,400 करोड़ रुपये नहीं, 13,000 करोड़ रुपये का है घोटाला: PNB

इससे पहले 10 फरवरी को भी कलिमपोंग से पश्चिम बंगाल पुलिस ने स्वचालित हथियारों और विस्फोटकों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

5 फरवरी को पुलिस ने राज्य के मुर्शिदाबाद से जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। इस आतंकी से भी आईडी विस्फटोक और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ था।

गिरफ्तार किया गया आतंकी बर्धवान में हुए एक धमाके का भी आरोपी था।

और पढ़ें: पीएनबी घोटाला : दूसरे दिन भी CBI ने की बैंक के MD से पूछताछ, 11,400 करोड़ रुपये का है स्कैम

Source : News Nation Bureau

West Bengal Birbhum Huge Explosive Recovered
Advertisment
Advertisment
Advertisment