तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार को हैदराबाद के बाहरी इलाके में पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के बाद आरोपियों के एनकाउंटर से संबंधित मामले की रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को सौंप दी है. साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने एनएचआरसी टीम को सभी विवरण प्रस्तुत किए, जो छह दिसंबर के एनकाउंटर की जांच कर रही है. पुलिस ने शादनगर शहर के पास चटनपल्ली में इस जघन्य अपराध में शामिल सभी चार आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.
पुलिस ने हैदराबाद के बाहरी इलाके में शमशाबाद के पास 26 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में उनके द्वारा की गई जांच का सारा ब्योरा भेज दिया है. एनएचआरसी की सात सदस्यीय टीम ने मंगलवार को लगातार चौथे दिन एनकाउंटर से संबंधित अपनी जांच जारी रखी. एनएचआरसी ने सात दिसंबर को अपनी जांच शुरू की थी और इसने अब तक सभी चार मारे गए आरोपियों और पीड़ित के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है.
यह भी पढ़ें-पिछले 19 सालों में मारे गए 22 हजार आतंकी, 370 हटने के बाद भी जारी है घुसपैठ
आयोग की टीम ने उस जगह का दौरा भी किया है, जहां पर अपराध हुआ था. इसके साथ ही वह महबूबनगर स्थित उस सरकारी अस्पताल भी पहुंचे, जहां आरोपियों के शव रखे गए थे. तेलंगाना हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को शवों को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए इस संबंध में गहन जांच की मांग करने वाली कुछ याचिकाओं की सुनवाई करते हुए अदालत ने अधिकारियों को 13 दिसंबर तक शवों को संरक्षित करने का निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें-अनुच्छेद-370 की बहाली तक नेशनल कांफ्रेंस राजनीति में हिस्सा नहीं लेगी
दो आरोपियो के परिजनों ने फेक एनकाउंटर का दावा किया
हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के सभी आरोपियों का पुलिस द्वारा एनकाउंटर किए जाने के बाद मारे गए आरोपियों में से दो के परिजनों ने दावा किया कि वह नाबालिग थे. परिजनों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सामने भी आरोप लगाया कि पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर में चारों को मार गिराया. एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों में से एक जे नवीन की मां लक्ष्मी ने कहा कि वह उनका इकलौता बेटा था. उसकी उम्र केवल 17 साल थी. उन्होंने बताया कि नवीन का जन्म 2002 में हुआ था. वह चिन्नापोरमा स्कूल में पढ़ाई करता था. कुछ साल पहले उसने स्कूल छोड़ दिया था. लक्ष्मी ने दावा किया कि जल्द ही स्कूल की ओर से सर्टिफिकेट मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि बेटे की उम्र केवल 17 साल थी, फिर पुलिस ने कैसे उसे फर्जी एनकाउंटर में मारा?
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो