मध्य प्रदेश की सियासत का नाटक अब कर्नाटक में हो रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ कई कांग्रेस के नेता बेंगलुरु में बागी विधायकों से मिलने की पुरजोर कोशिश में हैं, मगर सभी बागी विधायकों ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने वीडियो संदेश जारी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय को पत्र लिखे हैं, जिसमें कांग्रेस नेताओं के मुलाकात न करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय का बूझो तो जानें, एक बच्चा कोरोना वायरस के चलते अपनी नानी के घर नहीं जा पाया?
बता दें कि कांग्रेस के 22 विधायक अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं, छह विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. फिलहाल सभी बाकी विधायक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के होटल में ठहरे हुए हैं. जिसने कांग्रेस के कई नेता मिलने पहुंचे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने इन विधायकों को बंधक बना रखा है. अब दिग्विजय सिंह और अन्य नेताओं को बेंगलुरु पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बागी विधायकों ने वीडियो संदेश जारी किया है.
मध्य प्रदेश के बागी विधायकों ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि वे अपनी मर्जी से बेंगलुरु में है. बागी विधायकों ने वीडियो संदेश जारी कर कहा है, 'वे अपनी मर्जी से बेंगलुरु आए हैं. बीते एक साल से हमारा कोई काम नहीं हुआ है, यहां हम लोग अपनी इच्छा से आए हैं. मेरा दिग्विजय सिंह व अन्य नेताओं से अनुरोध है कि वे वापस लौट जाएं क्योंकि हम उनसे मुलाकात नहीं करना चाहते.'
यह भी पढ़ें: MP Political Crisis Live: कांग्रेस के वकील ने कहा, लापता 22 विधायकों की मौजूदगी के बगैर बहुमत परीक्षण संभव नहीं
इसके अलावा सभी विधायकों ने मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय को चिट्ठी भेजी है. उन्होंने इस पत्र में लिखा है, 'सूत्रों से ज्ञात है कि कांग्रेस के कुछ नेता बेंगलुरु आए हैं. हम पर दबाव बनाने और ऐसा वातावरण बनाने, जिससे कि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर याचिका की आज होने वाली सुनवाई में गलत बयानी और मिथ्या निरूपण कर सके.' उन्होंने आगे लिखा, 'हमने अपने वक्तव्य पहले ही कोर्ट के समक्ष शपथ पत्र के द्वारा भेज दिए, अत: हम किसी भी कांग्रेसी नेता से नहीं मिलना चाहते.'
22 rebel #MadhyaPradesh Congress MLAs, who are currently lodged in Bengaluru, have written to Karnataka's Director General of Police, requesting that 'no Congress leader/member be allowed to meet them to ensure that there is no threat to their life and security.' (file pic) pic.twitter.com/TN164WNW3v
— ANI (@ANI) March 18, 2020
सुरक्षा की मांग करते हुए बागी विधायकों ने लिखा, 'उत्क लोगों से मेरी सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि मेरा जीवन और सुरक्षा किसी भी संकट में न आए. अनुरोध है कि कांग्रेस नेताओं को मिलने की अनुमति न दी जाए.' सभी विधायकों ने यह पत्र कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को भेजे हैं.
यह वीडियो देखें: