दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बुधवार को आरिज़ ख़ान उर्फ जुनैद नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक जुनैद 2008 में दिल्ली में हुए सीरियल ब्लास्ट (जिसमें 165 लोगों की मौत हो गई थी) समेत 5 आतंकी घटनाओं में शामिल था। लेकिन जुनैद की गिरफ़्तारी के बाद से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
पूर्व केंद्रीय विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह पुलिस का काम है कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह के अपराध में शामिल है तो उसे गिरफ़्तार करे।
ख़ुर्शीद ने कहा, 'अगर किसी की गिरफ़्तारी होती है तो पुलिस का काम है कि वह उस पर तुरंत सुनवाई शुरु करवाए और उसे आरोपी सिद्ध करें।'
आगे उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, 'जुनैद को बाटला एनकाउंटर के समय ही उस स्थान से गिरफ्तार किया जाना चाहिए था। पुलिस को बताना चाहिए कि तब उसकी गिरफ़्तारी क्यों नहीं हुई, वह कैसे भाग गया? अब वह गिरफ़्तार हो गया है तो पुलिस को बताना चाहिए कि वह कैसे भागा?'
वहीं केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने जुनैद के पकड़े जाने पर कहा, 'बाटला हाउस एनकाउंटर के समय कुछ कांग्रेसी नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे थे वह लोग अब एक्सपोस हो गए हैं।'
और पढ़े- कांग्रेस ने अय्यर के 'पाकिस्तान प्रेम' वाले बयान से किया किनारा
वहीं बाटला हाउस के एक निवासी का कहना है, 'पुलिस ने जिसे गिरफ़्तार किया है वह आतंकी है इस बात में संदेह है, क्योंकि 2008 में जो एनकाउंटर हुआ था उसको लेकर भी संदेह है। मुझे नहीं लगता है कि जुनैद इसमें शामिल था। मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि किसी अपराधी के ख़िलाफ़ एक्शन नहीं लेना चाहिए लेकिन किसी व्यक्ति को ग़लत तरीके से फसाना नहीं चाहिए।'
पुलिस के मुताबिक 32 वर्षीय आरिज़ खान की तलाश दिल्ली पुलिस को बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद से ही थी। 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर स्थित बटला हाउस में हुई मुठभेड़ में चार अन्य लोगों के साथ खान भी मौजूद था।
मुठभेड़ के दौरान वह वहां से भाग निकला था। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से जुनैद को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया, 'जुनैद बम बनाने, और प्लानिंग में माहिर है। जुनैद बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आंतकी आतीफ़ अमीन का सहयोगी था। इसके अलावा जुनैद 2007 यूपी ब्लास्ट, 2008 जयपुर सीरियल ब्लास्ट और 2008 अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में वाटेंड अपराधी था।'
और पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय दबावों से थर्राया पाक, हाफिज के मदरसों पर की कार्रवाई
Source : News Nation Bureau