चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत 12 अन्य लोग चॉपर क्रैश हादसे के शिकार हो गए. जिसमें 13 लोग दुनिया को अलविदा कह गए. ऐसे में देश भर में शोक की घड़ी है. इस घटना पर देश के दिग्गज नेताओं से लेकर जाने-माने बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन सामने आने शुरू हो गए हैं. भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने इस हादसे को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, "जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन पर मैं स्तब्ध और व्यथित हूं. देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है. मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता से चिह्नित थी. उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं."
I am shocked and anguished over the untimely demise of Gen. Bipin Rawat and his wife, Madhulika ji. The nation has lost one of its bravest sons. His four decades of selfless service to the motherland was marked by exceptional gallantry and heroism. My condolences to his family.
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 8, 2021
Deeply anguished by the sudden demise of Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat, his wife and 11 other Armed Forces personnel in an extremely unfortunate helicopter accident today in Tamil Nadu.
His untimely death is an irreparable loss to our Armed Forces and the country.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 8, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट किया, "तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनकी असामयिक मृत्यु हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है."
Deeply shocked at tragic demise of CDS General Bipin Rawat and his wife.
We worked closely together in the last few years. It is a huge loss to the nation.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 8, 2021
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने ट्वीट में संवेदना जताते हुए लिखा, “सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के दुखद निधन पर गहरा सदमा लगा. हमने पिछले कुछ वर्षों में एक साथ मिलकर काम किया है. यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है."
I extend my condolences to the family of Gen Bipin Rawat and his wife.
This is an unprecedented tragedy and our thoughts are with their family in this difficult time.
Heartfelt condolences also to all others who lost their lives.India stands united in this grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, 'मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. यह एक अभूतपूर्व त्रासदी है और इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के प्रति भी हार्दिक संवेदना. भारत इस दुख में एक साथ खड़ा है."
Extremely disturbed by the news of the Army chopper crash in TN. Praying for the safety of CDS Gen Bipin Rawat ji.
Deepest condolences to the families of the victims. May they find strength in this difficult time.
— YS Jagan Mohan Reddy (@ysjagan) December 8, 2021
भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर दुख जताते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने लिखा, "तमिलनाडु में सेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना की खबर से बेहद व्यथित हूं. सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं. उन्हें इस कठिन समय में ताकत मिले."
I am shocked to learn that an Army helicopter carrying Chief of Defence Staff General Bipin Rawat Ji and 13 others has crashed in Tamil Nadu. My thoughts and prayers are with those who were onboard.
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) December 8, 2021
तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने त्रासदी पर लिखा, "मैं यह जानकर स्तब्ध हूं कि तमिलनाडु में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी और 13 अन्य लोगों को लेकर जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उसमें सवार लोगों के साथ हैं."
Deeply saddened by Gen Rawat’s passing. Met him two weeks ago in Delhi when he graciously launched my book after the Polo match we attended together. I was very impressed by him.
A great and tragic loss for the #IndianArmy RIP. pic.twitter.com/7neVYZRumN— KABIR BEDI (@iKabirBedi) December 8, 2021
वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने इस हादसे पर लिखा, “जनरल रावत के निधन से गहरा दुख हुआ. पोलो मैच के बाद दो हफ्ते पहले मेरी किताब के लॉन्च के दौरान हमारी मुलाकात हुई थी. मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ था. #IndianArmy RIP के लिए एक बड़ी और दुखद क्षति.”
Deeply saddened to know about the demise of Gen #BipinRawat and his wife Madhulika Rawat. Sir, we salute you for 4 decades of selfless service to our motherland. I join our nation in mourning the loss of one of India’s finest soldiers. #RIP #OmShanti https://t.co/KQa47wOUeu
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) December 8, 2021
एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने ट्वीट किया, “जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. सर, मातृभूमि की 4 दशकों की निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपको सलाम करते हैं. मैं भारत के सबसे बेहतरीन सैनिकों में से एक को खोने के दुख में देश के साथ हूं. #RIP #ओमशांति.”
Tragic…. May their souls Rest In Peace… Salute to the work they have done for the nation…🙏🙏🙏 https://t.co/wQBg1CIL4c
— resul pookutty (@resulp) December 8, 2021
फिल्म मेकर और राइटर रेसुल पोकुट्टी (Resul Pookutty) ने लिखा, “दुखद…उनकी आत्मा को शांति मिले...देश के लिए उन्होंने जो काम किया है उसे सलाम..”.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 8, 2021
इसके अलावा खेल जगत के भी कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस घटना पर शोक जताया है. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा, ''भारत के लिए जनरल बिपिन रावत का गौरव और अत्यधिक प्रतिबद्धता स्पष्ट थी. यह भारत और हमारे रक्षा बलों के लिए एक दुखद दिन है. जनरल रावत, श्रीमती रावत और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल सभी रक्षा बलों के जवानों की दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.''
Deeply saddened by the untimely demise of CDS Bipin Rawat ji and other officials in a tragic helicopter crash. My deepest condolences to the friends & family members. 🙏
— Virat Kohli (@imVkohli) December 8, 2021
विराट कोहली ने ट्वीट में लिखा है, 'सीडीएस बिपिन रावत जी और अन्य अधिकारियों के दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ. मित्रों और परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.”
Deeply shocked by the tragic news about the helicopter crash near Conoor. My deepest condolences on the demise of CDS Gen Bipin Rawat sir and all other persons who have lost life in this incident. #RIPBipinRawat 🙏🙏 pic.twitter.com/YoKN87mbp3
— Rani Rampal (@imranirampal) December 8, 2021
भारत की महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, “कॉनूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना की दुखद खबर से गहरा सदमा लगा. सीडीएस जनरल बिपिन रावत सर और इस घटना में जान गंवाने वाले अन्य सभी व्यक्तियों के निधन पर मेरी गहरी संवेदना है. #RIPBipinRawat”
Very sad to hear about the news …RIP #bipinrawat sir 🙏
— Saina Nehwal (@NSaina) December 8, 2021
बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने लिखा, ''ये खबर सुनकर काफी दुख हुआ...RIP #bipinrawat सर.''
Source : News Nation Bureau