पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की आत्महत्या के बाद सियासी बयानों की बाढ़ सी आती दिख रही है। ये शहादत थी या नहीं, इस मसले को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शहीद वो होते हैं जो सीमा पर अपनी जान दें, ना कि वो जो आत्महत्या कर लें। वहीँ कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि वी. के. सिंह की दिमागी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आदमी का अपने नाम के आगे 'जनरल' लगाना शर्मनाक है।
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रामकिशन की आत्महत्या जांच का विषय है। उसे ओरोप का फायदा मिल रहा था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसने का मौक़ा ना छोड़ते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल की हरकतों से ऐसा लगता है कि वो कॉमेडी सर्कस के हीरो हों।
इससे पहले समर्थन जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि एक तरफ तो हमारे जवान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन वहीं राहुल गांधी और मनीष सिसोदिया को मृतक सैनिक के परिवार से मिलने से रोका जा रहा है। उन्होंने यह भी ट्वीट किया था कि एक मुख्यमंत्री का अपने ही राज्य में डिटेन होना स्वीकार ना करने योग्य है।
Source : News Nation Bureau