जम्मू एवं कश्मीर पंचायत चुनाव के नौवें और आखिरी चरण के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। जम्मू एवं कश्मीर में नौवें चरण के चुनाव के लिए कुल 452 मतदान केंद्रों पर आज वोट डाले जा रहे हैं।
मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो चुका है और यह दोपहर दो बजे तक जारी रहेगा। राज्य में कुल 452 मतदान केंद्रों में से 346 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। इस दौरान कुल 430 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 55 सरपंच और 138 पंच सीटों के लिए हैं। इस दौरान कुल 68,745 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
ये भी पढ़ें- जम्मू एवं कश्मीर: आतंकवादियों ने पूर्व एसपीओ की हत्या की
बताते चलें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम में वोटों की गिनती जारी है। ताज़ा समाचार मिलने तक राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है।
ये भी पढ़ें- Assembly Election Result 2018: राजस्थान, छत्तीसगढ़ में CONG की जबरदस्त वापसी, मध्य प्रदेश में BJP आगे, तेलंगाना में TRS का चला जादू
तेलंगाना में चंद्रशेखर राव की TRS और मिज़ोरम में BJP की सहयोगी पार्टी MNF रुझानों में अच्छे अंतर से आगे चल रही है।
Source : IANS