कुछ OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही अश्लीलता, कंटेंट की स्क्रीनिंग हो: SC

सुप्रीम कोर्ट ने OTT यानी ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेंट पर चिंता व्यक्त की है. SC ने कहा कि OTT प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनिंग की ज़रूरत है, क्योंकि कुछ OTT प्लेटफॉर्म तो अश्लीलता तक परोस रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
supreme court

सुप्रीम कोर्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने OTT यानी ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेंट पर चिंता व्यक्त की है. SC ने कहा कि OTT प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनिंग की ज़रूरत है, क्योंकि कुछ OTT प्लेटफॉर्म तो अश्लीलता तक परोस रहे हैं. सरकार ने जो नए नियम बनाए हैं, उन्हें रिकॉर्ड पर रखे. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में अमेजॉन प्राइम इंडिया की कमर्शियल हेड अपर्णा पुरोहित की अग्रिम ज़मानत अर्जी पर सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टल गई है. अर्पणा ने वेबसीरिज तांडव के लिए यूपी में दर्ज केस में गिरफ्तारी के लिए कोर्ट का रुख किया है. इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपर्णा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हए वेबसीरिज नाम/ कंटेंट को लेकर सख्त टिप्पणी की थी. हाई कोर्ट का कहना था कि अभिव्यक्ति के नाम पर हिंदू देवी देवताओं का अपमान नहीं हो सकता है.

वेब सीरीज विवाद पर नरोत्तम मिश्र ने कहा था OTT प्लेटफॉर्म अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर परोस रहा अश्लीलता

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि इसकी शूटिंग कांग्रेस की सत्ता के दौरान हुई थी. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म लगातार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता परोस रहा है. जब मंदिर में राम धुन बज रही हो और वहां पर आप किसिंग सीन फिल्माएंगे तो धार्मिक भावनाएं तो आहत होंगी ही.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने इस विषय में अपने विधिक अधिकारियों से इस मामले में जांच करने को कहा है. अभी सारे विकल्प खुले हुए हैं लेकिन अभी हम विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश की एक सीमा है. वो कोई भी लव जो जिहाद की तरफ ले जाता है हम उसके विरोधी हैं, हम लव के विरोधी हैं. ये कोई पहली वेब सीरीज या फिल्म नहीं है इसके पहले भी कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज आ चुकीं हैं. जिस दिन देश की समझ में ये बात आ गई कि ये ओटीटी अश्लीलता परोस रहा है सब कुछ सही हो जाएगा. हम किसी की स्वतंत्रता के विरोधी नहीं है लेकिन स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता पर चुप नहीं रहेंगे. 

ऐसी फिल्में समाज में लव जिहाद के लिए प्रेरित करती हैं. मुझे डिजाइन नजर आती है, जो लोग कह रहे हैं कांग्रेस के तथा कथित लोग हैं जो नारे लगाते हैं भारत तेरे टुकड़े होंगे. ये वही लोग हैं जो जम्मू-कश्मीर में मिलकर चुनाव लड़ते हैं और देश के राष्ट्रीय ध्वज पर बहस करते हैं. मैं संभवतः इस मुद्दे पर कल बैठक करूंगा जिसके बाद ये तय किया जाएगा कि इस मामले में क्या करना है.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court OTT Amazon prime Pornography Aparna purohit
Advertisment
Advertisment
Advertisment