ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के दोनों धड़ों का विलय अगले एक से दो दिनों में हो जाएगा। इस बात की जानकारी तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने दी है।
इससे पहले चेन्नई में मुख्यमंत्री ई पलानीसामी और पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम गुट के बीच कई घंटों तक हुई बैठक के बाद भी विलय पर सहमति नहीं बन पाई थी।
पिछले साल दिसंबर में जे जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके दो गुटों में बंट गई थी। जयललिता की मौत के बाद मुख्यमंत्री पद और पार्टी में महासचिव पद के लिए जबरदस्त संघर्ष हुआ था।
पन्नीरसेल्वम गुट ने पार्टी में विलय के लिए तीन शर्ते रखी थीं, जिसे पलानीसामी गुट ने लगभग मान लिया है। शर्तों में शशिकला व उनके परिवार के सदस्यों को पार्टी से बाहर रखने, जयललिता के निधन की न्यायिक जांच कराने और जयललिता के आवास को स्मारक में बदलने की बात शामिल है।
कुछ दिन पहले पन्नीरसेल्वम गुट ने एक प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रस्ताव में दिनाकरन को उप महासचिव के रूप में नियुक्ति को अनुचित, अस्वीकार्य व अवैध घोषित किया गया था।
प्रस्ताव को दिनाकरन ने चुनौती दी थी। दिनाकरन ने दावा किया कि उसके पास 20 विधायकों का समर्थन है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि शशिकला की खुद की महासचिव के तौर पर नियुक्ति निर्वाचन आयोग के जांच के घेरे में है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- एआईएडीएमके के दोनों धड़ों का विलय अगले एक से दो दिनों में हो जाएगा
- इस बात की जानकारी तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने दी है
Source : News Nation Bureau