उत्तर भारत में मानसून की एंट्री हो गई है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले चार-पांच दिनों के लिए उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्रों में बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग कहना है कि इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बता दें तमिलनाडु, केरल और मेघालय सहित अन्य क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है. यही दक्षिण-पश्चिम मानसून अब उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. यह जल्द ही पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल और जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण हो रहा है, इस वजह से देश में गरज-चमक के साथ बरसात हो रही है. आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश और असम में अधिक से बहुत अधिक बारिश की आशंका जताई है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 Prize Money : टी20 वर्ल्ड कप के विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, प्राइज मनी जानकर हो जाएंगे हैरान
हिमाचल प्रदेश के लिए आशंका
इसके अलावा, मौमस विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है. शिमला मौसम विभाग ने बताया कि शिमला, मंडी, कुल्लू, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर और चंबा सहित अन्य जिलों के कुछ स्थानों पर अगले 48 घंटे गरज-चमक के साथ-साथ बारिश की आशंका है. वहीं, मौसम विभाग ने एक-दो क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पूरा सप्ताह मौसम रहेगा खराब
मौसम विभाग ने आने वाले सात दिनों के लिए भविष्यवाणी की है कि प्रदेश में मौसम खराब रह सकता है. प्रदेश की राजधानी शिमला के कई हिस्सों में बरसात हो रही है. बरसात के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. शिमला मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. कुछ क्षेत्रों को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा है कि भारी बारिश के कारण नदी-नालों में उफान आ सकता है. पॉल ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है.
Source : News Nation Bureau