Advertisment

प्रद्युम्न हत्या मामला: आरोपी छात्र को पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया

गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को हुई कक्षा दो के मासूम छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में गिरफ्तार किए स्कूल के ही 11वीं कक्षा के छात्र को सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
प्रद्युम्न हत्या मामला: आरोपी छात्र को पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया

आरोपी छात्र को सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया

Advertisment

गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को हुई कक्षा दो के मासूम छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में गिरफ्तार किए स्कूल के ही 11वीं कक्षा के छात्र को सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया है।

इस मामले में गुरुग्राम के पुलिस कमीश्नर ने बताया, 'हमने बहुत ही प्रारंभिक अवस्था में जांच की थी और फिर हमने सीबीआई को जांच सौंप दी है, जो मुझे उम्मीद है कि दोषियों को सामने लाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी।' 

उन्होंने कहा, 'हम जांच के निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे थे, हमने किसी विशिष्ट भूमिका के लिए एट्रिब्यूशन नहीं किया था। साक्ष्य इकट्ठा करने की प्रक्रिया जारी थी।'

गुरुग्राम पुलिस कमीश्नर ने किसी दबाव की बात से इंकार करते हुए कहा, 'हम पर कोई दबाव नहीं था। हमने परिवार को न्याय दिलाने के लिए एक ईमानदार प्रयास किया है।' 

बता दें की कल (बुधवार को) सीबीआई ने ग्हारवीं क्लास के छात्र को प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया था।

इसके बाद आरोपी छात्र को तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया। हालांकि इस मामले में सीबीआई ने फिलहाल आरोपी बस कंडक्टर को क्लीनचिट नहीं दी है।

बुधवार को घटे घटनाक्रम में सीबीआई ने प्रद्युम्न मामले में एक नई थ्योरी पेश करते हुए कहा था कि आरोपी छात्र ने पीटीएम और परीक्षा टालने के लिए हत्या की थी।

नोटबंदी का विरोध दबाने के लिए सरकार के इशारे पर CBI ने रखी नई थ्योरी: कांग्रेस

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने प्रद्युम्न मामले में सीबीआई के खुलासे की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा था।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा, 'बीजेपी सरकार सीबीआई का इस्तेमाल कर एक बच्चे की हत्या की स्टोरी नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर प्लांट करा सकती है, तो सरकार कुछ भी कर सकती है। बीजेपी सरकार स्वांग और प्रपंच की राजनीति करती है।'

यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: बीजेपी विधायक ने कहा- ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

CBI Headquarter Ryan Pradyuman murder case
Advertisment
Advertisment
Advertisment