गुरुग्राम की विशेष बाल अदालत ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्मुम्न मर्डर केस के आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार को बरी कर दिया है।
आपको बता दें कि सीबीआई ने आरोपी अशोक कुमार के खिलाफ किसी तरह के सबूत नहीं मिलने के कारण पहले ही क्लीनचिट दी थी।
गौरतलब है कि पिछले साल 8 सितंबर को स्कूल के बाथरूम में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी। हत्या के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद अशोक ने पूछताछ में हत्या की बात कुबूल की थी।
यह भी पढ़ें : INX मीडिया मामला: कार्ति की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का हमला, बताया चुनावी कदम
हालांकि सीबीआई ने जांच के बाद अशोक को क्लीनचिट देते हुए 11वीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र को आरोपी बताया।
आरोपी छात्र पर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने पिछले साल 20 दिसंबर को जिला सेशन कोर्ट में बालिग की तरह मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी, जिसके बाद से आरोपी को बाल सुधारगृह में रखा गया है।
और पढ़ें: बच्ची से छेड़छाड़ के शक में भीड़ ने शख्स की पीट-पीटकर की हत्या
Source : News Nation Bureau