कर्नाटक की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने शुक्रवार से हसन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की तलाश शुरू कर दी है. यह मामला तब और तुल पकड़ लिया गया जब एक पीड़ित के बेटे ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद से टीम रेवन्ना के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. दर्ज रिपोर्ट के आधार पर कहा गया है कि वायरल वीडियो में रेवन्ना उस महिला का यौन उत्पीड़न कर रहा है जिसके बेटे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. बेटे का आरोप है कि उसकी मां का अपहरण कर लिया गया है. अपनी मां के अपहरण के बाद युवक ने गुरुवार रात मैसूरु जिले के केआर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
मेरी मां को जबरन ले गए
रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मां को रेवन्ना परिवार का एक परिचित बहला-फुसलाकर ले गया था. जो ले गया उस शख्स का नाम सतीश बबन्ना है. आरोप है कि उन्होंने प्रज्वल के पिता और जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना के कहने पर महिला को प्रज्वल के खिलाफ गवाही देने से रोकने के लिए ऐसा किया. रिपोर्ट में दर्ज किया गया है कि बबन्ना ने एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी रेवन्ना को समन के बहाने महिला को अपने साथ ले जाने के लिए मना लिया और साथ ले गए. बेटे ने बताया कि बात वोटिंग वाले दिन की है. जब बबन्ना ने सुबह मेरी मां को हमारे घर छोड़ा.
उन्होंने मेरे माता-पिता से कहा कि अगर वे हमारे घर आएं तो पुलिस को कुछ भी न बताएं. हमें बताया गया है कि अगर पुलिस आएगी तो हमें सतर्क रहना होगा. लेकिन, वोटिंग के दो दिन बाद यानी 29 अप्रैल को बबन्ना घर आया और मेरी मां को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया. तब से मेरी माँ घर नहीं आई है. आपको बता दें कि शिकायतकर्ता की मां ने होलेनरसीपुर में एचडी रेवन्ना के घर और उसके खेत में 6 साल तक काम किया. वह घरेलू काम भी करती थी. लेकिन अब तीन साल पहले महिला ने वहां से नौकरी छोड़ दी थी. वह अपने गांव लौट आई और गांव में मजदूरी करने लगी.