Advertisment

अब प्रकाश जावड़ेकर ने गिनाईं राहुल गांधी की उपलब्धियां, बोले- लोगों का किया अपमान

अब प्रकाश जावड़ेकर ने गिनाईं राहुल गांधी उपलब्धियां, बोले- लोगों का किया अपमान

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
prakash javdekar

प्रकाश जावड़ेकर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कोरोना काल में उनकी उपलब्धियां गिनाईं थी. इसी के साथ उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी क्यों कोरोना काल आत्मनिर्भर की बात कर रहे हैं. बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब दिया है और उन पर जोरदार निशाना साधा है. प्रकाश जावड़ेकर राहुल गांधी के ट्वीट का जवाव दिया है और उनकी उपलब्धियां गिनाईं हैं.

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी, पिछले 6 महीनों में अपनी उपलब्धियों पर ध्यान दीजिए-

  • फरवरी में शहीन बाग और हिंसा
  • मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसदों को खोना
  • अप्रेल में प्रवासी मजदूरों को उकसाना
  • मई में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी सालगिराह
  • जून में चीन का बचाव
  • जुलाई में राजस्थान में आभासी पतन पर कांग्रेस

उन्होंने आगे कहा, 'राहुल बाबा ध्यान दीजिए, कोरोना के खिलाफ भारत की उपलब्धियां ये है कि भारत में अमेरिका, यूरोप और ब्राजील की तुलना में सबसे कम औसत मामले, सक्रिय मामले और मृत्यु दर है.' उन्होंने कहा, मोमबत्ती की रोशनी का मजाक बनाकर राहुल गांधी आपने भारत के लोगों और बहादुर कोरोना योद्धाओं का अपमान किया है.

क्या था राहुल गांधी का ट्वीट?

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था और कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई हैं. राहुल गांधी ने तंज कसते हुए बताया कि पीएम मोदी कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' क्यों कह रहे थे. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां- फरवरी- नमस्ते ट्रंप मार्च- MP में सरकार गिराई अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई मई- सरकार की 6वीं सालगिरह जून- बिहार में वर्चुअल रैली जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है.

Source : News Nation Bureau

BJP congress prakash-javadekar
Advertisment
Advertisment