पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने चुनाव आयोग के काम को बताया शानदार

मुखर्जी का यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने चुनाव आयोग के काम को बताया शानदार

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी (फाइल फोटो)

Advertisment

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने चुनाव आयोग की सोमवार को सराहना करते हुए कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव शानदार तरीके से संपन्न कराया गया. मुखर्जी का यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं. मुखर्जी ने एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा कि पहले चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन के समय से लेकर मौजूदा चुनाव आयुक्तों तक संस्थान ने बहुत अच्छे से काम किया है. उन्होंने कहा कि कार्यपालिका तीनों आयुक्तों को नियुक्त करती है और वे अपना काम अच्छे से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- काजी जी दुबले क्यों...शहर के अंदेशे में, चंद्रबाबू नायडू पर सही उतर रही यह कहावत

उन्होंने कहा, 'आप उनकी आलोचना नहीं कर सकते हैं, यह चुनाव का सही रवैया है.' मुखर्जी ने कहा, यदि लोकतंत्र सफल हुआ है, यह मुख्यत: सुकुमार सेन से लेकर मौजूदा चुनाव आयुक्तों द्वारा अच्छे से चुनाव संपन्न कराने के कारण है.' मुखर्जी की इस टिप्पणी से एक दिन पहले कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष चुनाव आयोग का आत्मसमर्पण स्वाभाविक है और चुनाव आयोग अब निष्पक्ष या सम्मानित नहीं रह गया है.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections Lok Sabha Elections 2019 Pranab Mukherjee abki baar kiski sarkar
Advertisment
Advertisment
Advertisment