सरकार Vs आलोक वर्मा: सुप्रीम कोर्ट ने की प्रशांत भूषण की याचिका मंजूर, कल होगी सुनवाई

CBI (केंद्रीय जांच ब्‍यूरो) के निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने और एम नागेश्‍वर राव को एजेंसी की कमान देने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर हुई है. एनजीओ कॉमन कॉज की ओर से प्रशांत भूषण ने चीफ जस्टिस की बेंच के सामने शुक्रवार को इस याचिका पर सुनवाई की मांग की.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
सरकार Vs आलोक वर्मा: सुप्रीम कोर्ट ने की प्रशांत भूषण की याचिका मंजूर, कल होगी सुनवाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

CBI (केंद्रीय जांच ब्‍यूरो) के निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने और एम नागेश्‍वर राव को एजेंसी की कमान देने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर हुई है. एनजीओ कॉमन कॉज की ओर से प्रशांत भूषण ने चीफ जस्टिस की बेंच के सामने शुक्रवार को इस याचिका पर सुनवाई की मांग की. इससे पहले खुद आलोक वर्मा ने केंद्र सरकार के फैसले को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. उनकी याचिका पर भी शुक्रवार को ही सुनवाई होनी है.

यह भी पढ़ें : CBI में घमासान : आलोक वर्मा ने सरकार को घेरा, याचिका में कही ये बातें

बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट आलोक वर्मा की याचिका के साथ-साथ प्रशांत भूषण की भी याचिका पर एक साथ सुनवाई के लिए सहमत हो गया है. प्रशांत भूषण ने अपनी याचिका में एम नागेश्वर राय की कार्यवाहक निदेशक के तौर पर नियुक्ति को चुनौती देने के साथ-साथ सीबीआई के भ्रष्‍ट अफसरों के खिलाफ SIT जांच की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें : CBI Vs CBI : छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा के आवास की हो रही थी रेकी, 4 संदिग्‍ध दबोचे, देखें वीडियो

बुधवार को सीबीआई अफसरों में आपसी घमासान के बीच निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्‍थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है. इसके बाद नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है. अगले आदेश तक वहीं सीबीआई का संचालन करेंगे. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मध्यरात्रि में यह फैसला लिया. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद दो बजे तक निदेशक और विशेष निदेशक कार्यालय में भी किसी की भी आवाजाही नहीं होगी. वहीं, सीबीआई मुख्‍यालय में छापेमारी जारी है. 

Source : News Nation Bureau

central govt petition CBI Director Prashant Bhushan Alok Verma Removal M Nageshwar rao CBI vs CBI Director Of CBI
Advertisment
Advertisment
Advertisment