अब इस पार्टी में शामिल होंगे प्रशांत किशोर, कल पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक

चुनावी रणनीतिकार (Election Strategist Prashant Kishor) के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. चर्चा है कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कल यानी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी के साथ बातचीत करेंगे

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
prashant kishor

prashant kishor( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

चुनावी रणनीतिकार (Election Strategist Prashant Kishor) के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. चर्चा है कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कल यानी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी के साथ बातचीत करेंगे. इसके साथ ही प्रशांत किशोर कांग्रेस नेताओं के सामने प्रेजेंटेशन भी देंगे, जिसके लिए 600 स्लाइड्स तैयार की गई हैं. प्रशांत किशोर के नजदीकी सूत्रों ने खुद यह जानकारी न्यूज एजेंसी एनएनआई के साथ साझा की है. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को प्रशांत किशोर के कांग्रेस में आने का संकेत ​दे दिया था. 

मिशन 2024 पर चर्चा

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले कुछ दिनों से सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ भी चर्चा की. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचकर पार्टी नेताओं की बैठक में शिरकत की. चर्चा है कि प्रशांत किशारे कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर मिशन 2024 पर चर्चा करेंगे. कांग्रेस चाहती है कि आगामी ​लोकसभा चुनाव की तैयारियों में किसी भी तरह से कोई कसर न छोड़ी जाए और एक सटीक रणनीति के तहत चुनाव लड़कर बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाए.

Source : News Nation Bureau

prashant kishor Poll strategist Prashant Kishor prashant kishor news political strategist prashant kishor Prashant kishor presentation points of Prashant Kishor
Advertisment
Advertisment
Advertisment