प्रयागराज में बीते जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मास्टरमाइंड करार दिए जा रहे मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप की बेटी आफरीन फातिमा ने अपने ट्विटर अकाउंट की बायो में भारत की जगह 'लिंचिस्तान' लिखा है. जेएनयू की छात्रा आफरीन की इस विवादित बायो के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से आफरीन ट्रेंड हो रही है. आफरीन इसके पहले भी सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले चुकी है. उसके कई ऐसे वीडियो और अपडेट्स सामने आए हैं, जिसमें भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा वह संसद हमले का आरोपी अफजल गुरू और सीएए विरोधी दिल्ली हिंसा के आरोपी शरजील इमाम का भी खुलेआम समर्थन कर चुकी है. अब पुलिस ने इस आपत्तिजनक और विवादित बायो के बाद अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है.
घर पर बुलडोजर कार्रवाई के बाद बदला बायो
ऐसी जानकारी मिल रही है कि प्रयागराज में घर पर बुलडोजर चलाए जाने के बाद आफरीन ने विरोध स्वरूप ट्विटर पर बायो में इंडिया की जगह लिंचिस्तान लिखा. प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद की बड़ी बेटी है आफरीन फातिमा, जो पहले भी देश विरोधी ताकतों का समर्थन कर चुकी है. इंटरनेट मीडिया में आफरीन के आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पुलिस ने भी अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने वाली आफरीन फातिमा स्टूडेंट आंदोलनों की भी अगुवाई करती रही है. आफरीन मुस्लिमों के हक और हुकूक की लड़ाई के लिए जानी जाती है. कर्नाटक से शुरू हिजाब विवाद को लेकर देश भर में हुए बवाल के मामले में भी आफरीन ने प्रयागराज में हिजाब के पक्ष में आवाज़ उठाई और बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेंः अमरनाथ यात्रा पर हमले की फिराक में पाकिस्तान से आए 2 आतंकी ढेर
पहले भी देती रही है भड़काऊ बयान
वास्तव में आफरीन फातिमा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की रिसर्च स्कॉलर है. इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की काउंसलर भी है. इससे पूर्व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विमेंस कॉलेज की प्रेसिडेंट भी रही है. उसने जेएनयू से ही लैंग्विस्टिक्स में एमए किया है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से लैंग्विस्टक्स में बीए ऑनर्स करने वाली आफरीन ने प्रयागराज से प्रतिष्ठत सेंट मेरीज कॉन्वेंट से हाईस्कूल और इंटर किया हुआ है. उनके फेसबुक पेज को 24506 लोग फॉलो करते हैं. सीएए, एनपीआर और एनआरसी प्रोटेस्ट में फातिमा ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
HIGHLIGHTS
- जेएनयू की रिसर्च स्कॉलर के ट्विटर पर विवादित बायो से उबाल
- प्रयागराज हिंसा के बाद घर पर चले बुलडोजर के बाद बदला बायो
- अब पुलिस ने हिंसा को बढ़ावा देने की जांच का बढ़ाया दायरा