Advertisment

Weather Report: अगले 24 घंटों में किन राज्यों में होगी बारिश, यहां जानें

1 जून से मॉनसून शुरू हो रहा है ऐसे में 26 मई से प्री मॉनसून बारिश हो सकती है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
heavy rain

भारी बारिश( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना संकट के बीच लोग अब भीषण गर्मी से भी परेशान है. लेकिन अब लोगों को इससे निजात मिल सकती है. दरअसल कई राज्यों में बारिश हो सकती है. बारिश 26 मई से 28 मई तक हो सकती है जिसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. 1 जून से मॉनसून शुरू हो रहा है ऐसे में 26 मई से प्री मॉनसून बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें: हवाई सेवा शुरू करने के बाद सरकार ने घरेलू चार्टर्ड उड़ानों को भी मंजूरी दी

किन राज्यों में कहां-कहां होगी प्री मॉनसून बारिश

स्कायमेट वेदर के मुताबिक बिहार में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में गर्म मौसम जारी रहने की आशंका है.

यह भी पढ़ें: चीन में मानव के शरीर पर पहले कोविड-19 टीके का परीक्षण, जानिए क्या मिल परिणाम

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 28 मई तक असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मॉनसून 1 जून से 5 जून के बीच केरल के तट पर पहुंचेगा. वहीं 15 से 20 जून तक मॉनसून मुंबई पहुंच सकता है 

Weather alert Rain thunderstorm pre monsoon rain
Advertisment
Advertisment