Advertisment

राष्ट्रपति कोविंद ने जताया शोक, कहा-लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक

भारत रत्‍न से सम्‍मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में निधन हो गया.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Ram Nath Govind and Lata Mangeshkar

Ram Nath Govind and Lata Mangeshkar ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

कंठ कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर देश में शोक की लहर छा गई है. देश-दुनिया से स्वर कोकिला के निधन पर लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है. राष्ट्रपति ने कहा, लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है, जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है. उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई है. भारत रत्न, लता जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी.राष्ट्रपति ने कहा, सदियों में एक बार इस तरह की कलाकार जन्म लेती हैं. लता-दीदी एक असाधारण इंसान थीं, जो गर्मजोशी से भरी हुई थीं. जैसा कि मैं उनसे जब भी मिलती थी. वह दिव्य आवाज हमेशा के लिए शांत हो गई है, लेकिन उसकी धुन अमर रहेगी, अनंत काल तक गूंजती रहेगी. उनके परिवार और हर जगह प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. 

भारत रत्‍न से सम्‍मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में निधन हो गया. कोरोना संक्रमण के बाद उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. वह 92 वर्ष की थीं. स्वर कोकिला के नाम से दुनिया भर में मशहूर लता मंगेशकर ने करीब पांच दशकों से अधिक समय तक हिंदी सिनेमा में गायिकी के क्षेत्र में एकछत्र राज किया. उन्होंने हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में तकरीबन 30 हजार से अधिक गाने गाए. उनकी मौत की खबर मिलते ही सभी क्षेत्रों से श्रद्धांजलि का तांता लग गया है. बहन उषा मंगेशकर ने उनकी निधन की खबर साझा की.

Source : News Nation Bureau

बॉलीवुड Lata Mangeshkar मुंबई लता मंगेशकर निधन Lata Mangeshkar Dies demise of lata mangeshkar
Advertisment
Advertisment