Advertisment

Gallantry Awards: शूरवीरों को राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित, 14 बलिदानियों सहित 36 जवान कीर्ति-शौर्य चक्र से सम्मानित

राष्ट्रपति भवन में आज भारत के वीरों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अदम्य साहस दिखाने वाले शूरवीरों को कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
Gallantry Awards Distribution Ceremony

Gallantry Awards Distribution Ceremony( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार को रक्षा अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य एवं केंद्र शासित पुलिस कर्मियों को वीरता पुरस्कार वितरित किए. राष्ट्रपति मूर्मू ने 10 कीर्ति चक्र (सात मरणोपरांत) और 26 शौर्य चक्र (सात मरणोपरांत) प्रदान किए. देश की रक्षा में अदम्य साहस, बलिदान और समर्पण दिखाने वाले वीरों को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है. कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई कैबिनेट मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

मरणोपरांत इन्हें मिला कीर्ति चक्र
कैप्टन अंशुमान सिंह, हेड कांस्टेबल राज कुमार यादव, कांस्टेबल शंभू रॉय, इंस्पेक्टर दिलीप कुमार दास, कांस्टेबल बबलू राभा, सिपाही पवन कुमार, कैप्टन अंशुमान सिंह, हवलदार अब्दुल माजिद.

यह भी पढ़ें- Pune Car Accident: हादसे के बाद भागने के बजाए थाने जाना चाहिए, नाबालिग आरोपी ने लिखा 300 शब्दों का निबंध

मरणोपरांत इन्हें मिला शौर्य चक्र
मेजर विकास भांभु, राइफलमैन कुलभूषण मांता, राइफलमैन आलोक राव, हवलदार विवेक सिंह तोमर, कैप्टन एमवी प्रांजल, मेजर मुस्तफा बोहरा, कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी.

कीर्ति चक्र से सम्मानित हुए यह अधिकारी
मेजर दीपेंद्र विक्रम बासनेट, नायब सूबेदार पवन कुमार यादव और मेजर दिग्विजय सिंह रावत को राष्ट्रपति मुर्मू ने कीर्ति चक्र से सम्मानित किया। 

यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: यूपी समेत इन राज्यों मं अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, यहां भी बरसेंगे बदरा

शौर्य चक्र से सम्मानित हुए यह अधिकारी
कैप्टेन अक्षत उपाध्याय, कांस्टेबल गमित मुकेश कुमार, परसोत्तम कुमार, सब इंस्पेक्टर अमित रैना, मेजर अनदीप जाखड़, सब इस्पेक्टर फिरोज अहमद डार, नायब सूबेदार संजय कुमार, कमांडेंट बिभोर कुमार सिंह,  फ्लाइट लेफ्टिनेंट हरिकृष्ण जयन, कांस्टेबल वरुण सिंह, मेजर रवीन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक मोहन लाल, हवलदार संजय कुमार, मेजर राजेंद्र प्रसाद जाट, नायक भीम सिंह, मेजर मानेओ फ्रांसिस, मेजर सचिन नेगी,  लेफ्टिनेंट बिमल रंजन बहेरा और विंग कमांडर शैलेश सिंह को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें- खतरनाक! बंगाल से बरामद हुआ द्वितीय विश्व युद्ध के दौर का बम, वायु सेना ने किया नष्ट

Source : News Nation Bureau

PM modi President Draupadi Murmu Gallantry Awards Kirti Chakra shaurya chakra Gallantry Awards Distribution Ceremony
Advertisment
Advertisment