राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद दिवस के मौके पर महात्मा गांधी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। राष्ट्रपति ने लिखा कि हम उन लोगों को याद करते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपना सबकुछ खो दिया।
राष्ट्रपति ने ट्वीट में लिखा, 'शहीद दिवस पर हम महात्मा गांधी और उन अनगिनत स्वतन्त्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होने हमारी आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।'
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है वह बापू को पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं।
और पढ़ें: राहुल का मोदी सरकार पर तंज, कहा- 'अच्छे दिन' आए, लेकिन GDP कम है
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी राजघाट पहुंचे और वहां पर गांधी स्मृति पर बापू को श्रद्धांजलि दी है। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस दौरान राजघाट पहुंची हैं और बापू को फूल अर्पित किए हैं।
शहीद दिवस के मौके पर गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम में सुबह से ही बापू की याद में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
और पढ़ें: एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, गोलीबारी जारी
Source : News Nation Bureau