भारतीय सेना के रियल हीरो को आज राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में सम्मानित किया गया। पाक अधिकृत कश्मीर में घुस कर आतंकवादियों के लॉन्च पैड को नेस्तनाबूत करने वाले सेना के जांबाज जवानों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया
पहली बार सेना के जवानों ने दुश्मन के मांद में जाकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और इसके हीरो रहे मेजर रोहित सूरी। सेना के इस मिशन में मेजर रोहित सूरी ने अहम भूमिका निभाई थी।
इसे भी पढ़ें: दलाई लामा को बौद्ध सम्मेलन के लिए न्योता भेजने पर भड़का चीन, भारत को दी चेतावनी
मेजर सूरी ने निर्णायक सोच और अदम्य साहस का परिचय देते हुए सेना के इस अभियान को सफलतापूर्वक अपने अंजाम तक पहुंचाया और 4 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।
मेजर रोहित सूरी पैरा बटालियन के जवान है सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान इन जवानों को एयर ड्राप किया गया था। पाक की सीमा में घुसकर पैरा कमांडोज़ ने पाकिस्तान को वो जवाब दिया जिसे पाकिस्तान कभी भूल नहीं पायेगा।
इसे भी पढ़ें: मणिपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने साबित किया बहुमत, मिला 33 विधायकों का समर्थन
सेना के सर्जिकल स्ट्राइक में पैरा कमांडोज़ ने हिस्सा लिया था। 4 पैरा बटालियन के जवानों ने आतंकवादियों के लांच पैड को तबाह कर दिया और भारत की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को सफलता पूर्वक अंजाम दिया।
इसे भी पढ़ें: पद्मनाभस्वामी मंदिर की छत-मूर्ति की होगी मरम्मत, सुप्रीम कोर्ट ने पानी की टंकियों की सफाई का दिया आदेश
Source : Ravi kant rai