राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज 81 साल के हो गए हैं। भारत के 13वें राष्ट्रपति के 81वें जन्मदिन के अवसर पर पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को जन्मदिन की बधाई दी हैं।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई। उनके जबरदस्त अनुभव और ज्ञान से देश को बहुत लाभ हुआ है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।उन्होंने कहा, "प्रणब दा ने हमेशा देशहित को सबसे ऊपर रखा है। हमें आप जैसे ज्ञानी और सुशिक्षित राष्ट्रपति पर गर्व है।'
अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रणब दा काफी व्यस्त रहने वाले हैं। उन्हें कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित '100 मिलियन फोर 100 मिलियन कैंपेन' का आगाज करना है। साथ ही वह तीन किताबों का विमोचन भी करेंगे।
प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल में हुआ था। 1969 में उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी। 1969 में पहली बार वे राज्य सभा में चुनकर आए।
प्रणब दा का है 13 नंबर से खास नाता
जहां दुनियां में बहुत से लोग 13 नंबर को खराब मानते हैं वहीं प्रणव दा के लिए 13 नंबर खास है। वह भारत के 13वें राष्ट्रपति हैं। उनके बंगले का भी नंबर 13 है। शादी की सालगिराह भी 13 तारीख को ही है। राष्ट्रपति पद के लिए ममता ने प्रणब के नाम की सिफारिश भी 13 तारीख को ही की थी।