एनवी रमना होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, 24 अप्रैल को लेंगे शपथ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायाधीश एन.वी. रमना को भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है.  एनवी रमना 24 अप्रैल को पदभार संभालेंगे, राष्ट्रपति उन्हें शपथ दिलाएंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
NV Ramana

NV Ramana( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायाधीश एन.वी. रमना को भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है.  एनवी रमना 24 अप्रैल को पदभार संभालेंगे, राष्ट्रपति उन्हें शपथ दिलाएंगे. बता दें कि  मौजूदा चीफ जस्टिस एस ए बोबडे 23 अप्रैल 2021 को रिटायर हो रहे हैं. उनके बाद जस्टिस रमना देश के 48 वें चीफ जस्टिस होंगे. परंपरा के मुताबिक मौजूदा चीफ जस्टिस एस ए बोबडे (SA Bobde) ने कानून मंत्रालय (Ministry of Law and Justice) को पत्र लिखकर दूसरे वरिष्ठतम जज जस्टिस एन वी रमना को अगला चीफ जस्टिस  बनाने की सिफारिश की है.

गौरतलब है कि जस्टिस बोबडे ने 2019 में तत्काली मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई का स्थान लिया था. 24 अप्रैल 1956 में महाराष्ट्र के नागपुर में न्यायमूर्ति बोबडे का जन्म हुआ था. उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय से कला एवं कानून में स्नातक की उपाधि हासिल की है. 1998 में न्यायमूर्ति बोबडे वरिष्ठ अधिवक्ता बने. उन्होंने 21 साल तक नागपुर पीठ में सेवाएं दीं. जस्टिस बोबडे कई अहम मामलों में फैसला सुनाने वाली पीठ का हिस्सा रहे है. इनमें अयोध्या भूमि विवाद, निजता का अधिकार को मौलिक अधिकार और आधार को लेकर दिए अहम फैसले शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court सुप्रीम कोर्ट Chief Justice Of India Chief Justice NV Ramana एनवी रमना चीफ जस्टिस राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद Ram Nath Kovid
Advertisment
Advertisment
Advertisment