देशभर में पांच जून यानी बुधवार को ईद मनाई जाएगी. मंगलवार शाम को ईद का चांद नजर आया. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा है कि ईद बुधवार को मनाई जाएगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की बधाई दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'रमजान के पवित्र महीने के समापन को चिह्नित करते हुए यह त्योहार दान, बंधुत्व और करुणा में हमारे विश्वास को मजबूत करता है. इस दिन हम अपने आपको इन शाश्वत मूल्यों के लिए फिर से समर्पित करें जो हमारी सभ्यता की विशेषता हैं.'
नेशनल कॉफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ईद की बधाई दी है. उमर में ट्वीट करके कहा, 'ईद का चांद देखा. कल ईद है...मुबारक हो आप सभी को.'
इसे भी पढ़ें: पीएम की अध्यक्षता में 15 जून को नीती आयोग की बैठक होगी, मंत्री-अधिकारी एक मंच पर होंगे एक साथ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ईद पर नागरिकों, विशेषकर मुस्लिम धर्मावलम्बियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'इबादत के पवित्र माह के बाद सब मिलकर खुदा से मानवता के लिए सुख-शांति, समृद्धि और इबादत करने वालों को बरक्कत देने की दुआ मांगे.'
Source : News Nation Bureau