देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज दूसरी पुण्यतिथि है. इस अवसर पर अटल समाधि कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में पहुंचकर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य और पोती निहारिका ने आज उनकी पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री 'सदाशिव अटल' को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH Delhi: President Ram Nath Kovind, Vice President M Venkaiah Naidu & Prime Minister Narendra Modi pay tribute to former PM #AtalBihariVajpayee, on his death anniversary today at 'Sadaiv Atal' - the memorial of Atal Bihari Vajpayee. pic.twitter.com/pIaYOZFIMZ
— ANI (@ANI) August 16, 2020
यह भी पढ़ें: 6 केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू हुआ राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक 'सदा अटल' में पहुंचे. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. अन्य मंत्रियों और नेताओं का भी आने का सिलसिला जारी है. वह 'सदा अटल' स्मारक पर पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Delhi: Late #AtalBihariVajpayee's daughter Namita Kaul Bhattacharya and granddaughter Niharika pay tribute to former Prime Minister at 'Sadaiv Atal', on his death anniversary today. pic.twitter.com/AQTB9EvyG3
— ANI (@ANI) August 16, 2020
बता दें कि दो साल पहले आज ही दिन यानी16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था. पिछले साल दिल्ली में उनकी याद में 'सदा अटल' स्मारक का निर्माण किया गया था. उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेयी को 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी यात्रा 5 महीने बाद आज से फिर होगी शुरू, जानें यह जरूरी बातें
ज्ञात हो कि अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे थे. पहली बार वह 16 मई 1996 को प्रधानमंत्री बने, लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाने के कारण उनके इस कार्यकाल पर 28 मई 1996 को ही विराम लग गया था. उसके बाद वाजपेयी 19 मार्च 1998 से 17 अप्रैल 1999 तक प्रधानमंत्री रहे.
अटल बिहारी वाजपेयी आखिर में 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक सत्ता में रहे थे. वाजपेयी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री के तौर पर 13 दिन, दूसरी बार 408 दिन और तीसरी बार 1847 दिन बिताए थे. सभी कार्यकाल को मिलाकर वह 2268 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे.