सानिया-सिंधु और पीटी ऊषा समेत 112 महिलाओं को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अलग-अलग क्षेत्रों में पहचान बनाने वाली देश के 112 महिलाओं को सम्मानित करेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सानिया-सिंधु और पीटी ऊषा समेत 112 महिलाओं को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो- @PresidentOfIndia)

Advertisment

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अलग-अलग क्षेत्रों में पहचान बनाने वाली देश के 112 महिलाओं को सम्मानित करेंगे। इन महिलाओं में पी टी ऊषा, पी वी सिंधु, सानिया मिर्जा, ऐश्वर्या राय और किरण मजूमदार शॉ शामिल हैं।

'फर्स्ट लेडीज' नाम की इस पहल में रक्षा बलों, विज्ञान, खेल, उद्योग, मनोरंजन और हॉस्पिटेलिटी जैसे कई क्षेत्रों से महिलाएं शामिल हैं। इस पुरस्कार के लिए उन महिलाएं को भी शामिल किया गया है जिन्होंने कई रूढ़ियों को तोड़कर अपनी पहचान बनाई।

इनमें मंजू (कूली), छवि रजावत (गांव की सरपंच), हर्षिनी कन्हेकर (पहली महिला दमकल कर्मी), सुनालिनी मेनन (एशिया की पहली पेशेवेर महिला कॉफी-टेस्टर) और शतभी बसु (भारत की पहली महिला बार टेंडर) शामिल हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Sania Mirza ramnath-kovind Aishwarya Rai PV Sindhu President PT Usha
Advertisment
Advertisment
Advertisment