राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मंजूरी के बाद तीन तलाक बिल बना कानून

दोनों सदनों से पहले ही इस बिल को केंद्र की बीजेपी सरकार ने पास करा लिया था जिसके बाद इसे केवल राष्ट्रपति की मंजूरी की आवश्यकता थी.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Triple Talaq
Advertisment

Triple Talaq Bill Now Triple Talaq Law: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) की मंजूरी के बाद ट्रिपल तलाक बिल (Triple Talaq Bill) आखिरकार ट्रिपल तलाक कानून (Triple Talaq Law) बन गया है. यह कानून 19 सितंबर 2019 से देश में पूरी तरह से लागू माना जाएगा. यह बिल तीन तलाक को अपराध बनाता है. दोनों सदनों से पहले ही इस बिल को केंद्र की बीजेपी सरकार ने पास करा लिया था जिसके बाद इसे केवल राष्ट्रपति की मंजूरी की आवश्यकता थी. 

केंद्र की मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक बिल को 25 जुलाई को लोकसभा में और 30 जुलाई को राज्यसभा से इस बिल को पास करा कर देश की मुस्लिम महिलाओं को एक तोहफा दिया है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने तीन तलाक बिल पर हमसे चीटिंग की, कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने लगाया आरोप

देश में मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के जितने भी मामले 19 सितंबर 2018 के बाद के सामने आए हैं उनका निबटारा इसी कानूून के अंतर्गत किया जाएगा. इस बिल के पास होने के बाद केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ऐतिहासिक दिन बताया था.

बता दें कि राज्य सभा में इस बिल के पक्ष में 99 जबकि विरोध या विपक्ष में 84 वोट पड़े थे. विपक्ष इस बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग पर अड़ा था क्योंकि विपक्ष का मानना था कि इस बिल पर केंद्र की बीजेपी सरकार जल्दीबाजी कर रही है लेकिन बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने के पक्ष में 84 और विपक्ष में 100 वोट पड़े. 

Triple Talaq Bill पास होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बधाई दी और कहा कि इस बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है. 

हालांकि इस बिल के पास होने को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की एनडीए सरकार पर हमलावर रहा है. विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजेपी और सरकार पर आरोप लगाया है. इन नेताओं का आरोप है कि सरकार चुपके से बिल की लिस्‍टिंग करा लेती है और विपक्ष को पता भी नहीं चलता. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी के सभी सांसदों को पता था कि तीन तलाक बिल राज्‍यसभा में आने वाला है, लेकिन हमें कुछ भी नहीं था.

यह भी पढ़ें: तीन तलाक को अपराध बनाना समान नागरिक संहिता की दिशा में बड़ा कदम

वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) इसका जमकर विरोध कर रही है. इतना ही नहीं AIMPLB ने विपक्ष की तरफ से सदन से वातआउट कर सरकार के इस एजेंडो सर्थन देने पर भी कड़ी निंदा की थी. 

AIMPLB ने इस मामले में मंगलवार को ट्वीट किया जिसमें उसने विपक्षी पार्टियों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, हम कांग्रेस, जेडीयू, बीएसपी, टीआरएस और वाईएसआर पार्टियों की कड़ी निंदा करते हैं जिन्होंने संसद में वोटिंग के समय वाकआउट कर बीजेपी राजनीतिक एजेंडे को अपना समर्थन दिया. उन्होंने अपना असली रंग दिखा दिया.

इसके अलावा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्लनल लॉ बोर्ड ने ट्वीट कर इसे भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है. 

सुप्रीम कोर्ट में दी जाएगी चुनौती

यह भी पढ़ें:  तीन तलाक विधेयक पास, ऑल इंडिया मुस्‍लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में देगा चुनौती

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्लनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जीलानी का कहना है कि बिल की खामियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्लनल लॉ बोर्ड की लीगल कमेटी की जल्‍द ही बैठक बुलाकर बिल की खामियों का अध्ययन किया जाएगा. उसके बाद पूरी तैयारी कर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. जीलानी ने सबसे ज्यादा एतराज पति को जेल भेजने के प्रावधान पर जताते हुए कहा- इस प्रावधान को किसी भी सूरत में उचित नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में तलाकशुदा पत्नी के बच्चों की परवरिश आखिर कौन करेगा?

HIGHLIGHTS

  • देश में आखिरकार लागू हुआ ट्रिपल तलाक कानून. 
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बिल को मंजूरी. 
  • 19 सितंबर 2018 के बाद के सभी मामलों का इसी कानून के अंतर्गत होगा निबटारा.
Uniform Civil Code Muslim women Triple Talaq triple talaq law तीन तलाक मु्स्लिम महिला president ramnath kovind protection of rights marriage bill 2019 आपराधिक कानून रामना
Advertisment
Advertisment
Advertisment