राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज (शनिवार) से तीन दिनों के पूर्वांचल दौरे पर हैं. आज वह वाराणसी पहुंचे हैं. जहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर में सपरिवार दर्शन-पूजन करने के बाद गंगा आरती में भाग लेंगे. देश के राष्ट्राध्यक्ष गंगा आरती सपरिवार देखेंगे. भव्य गंगा आरती में 9 अर्चकों के साथ रिद्धि सिद्धि के रूप में 18 कन्याएं भी रहेंगी. घाट को फूल, मालाओं और दीपों से सजाया जाएगा. रात्रि विश्राम बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे. इसके अलावा 14 मार्च यानी कल राष्ट्रपति सोनभद्र में होंगे. इसके बाद फिर 15 मार्च को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
Source : News Nation Bureau