Advertisment

बीजेपी 23 जून को कर सकती है राष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जल्द ही राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित कर सकती है। आगामी 17 जुलाई को देश में राष्ट्रपति होने हैं जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
बीजेपी 23 जून को कर सकती है राष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जल्द ही राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित कर सकती है। आगामी 17 जुलाई को देश में राष्ट्रपति होने हैं जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।

Advertisment

बीजेपी राष्ट्रपति पद के नाम की घोषणा 23 जून को कर सकती है। बीजेपी सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि 25 जून को अमेरिका दौरा के लिए रवाना होने से पहले राजग उम्मीदवार के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाए।

26 जून को मोदी तथा ट्रंप के बीच पहली बैठक होने वाली है। अपने उम्मीदवार पर सर्वसम्मति बनाने को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा गठित पार्टी की तीन सदस्यीय कमेटी ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेताओं से बातचीत की।

कमेटी शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीतराम येचुरी से मुलाकात करेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को अधिसूचना जारी करने के साथ ही भारत के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई। मतदान 17 जुलाई को होगा।

Advertisment

लोकसभा महासचिव व रिटर्निग ऑफिसर अनूप मिश्रा ने अधिसूचना जारी की। मतदान 17 जुलाई को नियमों के तहत तय जगहों पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना 20 जुलाई को होगी।

Source : IANS

president elecion 2017 BJP nomination paper president candidate
Advertisment
Advertisment