राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी के दिल्ली के 63 में से दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। इसका खुलासा रिटर्निंग ऑफिसर ने डेटा के विश्लेषण के बाद किया है।
हालांकि ये आंकड़ा बीजेपी के दावों से काफी कम है। माना जा रहा है कि पार्टी के बागी विधायकों ने एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन में वोट दिया है।
वोटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा ने कहा, 'मेरा वोट उसको गया है जिसका राष्ट्रपति बनना तय है।'
जिन 67 विधायकों ने वोट डाला है उनमें से 6 वोटों को रद्द कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने वोट नहीं डाला। चुनाव आयोग की तरफ से तय किये गए मापदंड और नियमों से अलग वोट डालने पर वोट रद्द कर दिया जाता है।
दिल्ली में 70 सीटों में से अभी 69 विधायक हैं। इन विधायकों में 65 विधायक आम आदमी पार्टी के हैं और 4 विधायक बीजेपी के हैं। दिल्ली विधानसभा से 55 वैध वोट मीरा कुमार को मिले हैं। जबकि 6 वोट रामनाथ कोविंद को मिले हैं। आम आदमी पार्टी ने यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन दिया था।
और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद कोविंद को क्यों याद आया बारिश का मौसम
राज्य में बीजेपी में शामिल होने के लिये आप के एक विधायक वेद प्रकाश ने इस्तीफा दे दिया था।
दिल्ली में जनसंख्या के अनुसार एक विधायक के वोट की वैल्यू 58 मानी गई है।
और पढ़ें: हार के मीरा कुमार ने कहा- लड़ती रहूंगी दबे-कुचलों के लिए लड़ाई
Source : News Nation Bureau