राष्ट्रपति चुनाव: मुफलिसी के दिन याद कर भावुक हुए रामनाथ कोविंद, कहा- बारिश में रात भर टपकती थी छत

रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। चुनाव में उन्हें करीब 66 प्रतिशत वोट मिला जबकि उनके विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को 34 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव: मुफलिसी के दिन याद कर भावुक हुए रामनाथ कोविंद, कहा- बारिश में रात भर टपकती थी छत

रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे

Advertisment

रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। चुनाव में उन्हें करीब 66 प्रतिशत वोट मिला जबकि उनके विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को 34 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ। जीत के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'गरीबों का प्रतिनिधि हूं। देश की सेवा करता रहूंगा।'

जीत के औपचारिक ऐलान होने के कुछ देर बाद ही रामनाथ मीडिया के सामने आए। रामनाथ ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा, 'फूस की छत से पानी टपकता था। हम सभी भाई बहन दीवार के सहारे खड़े होकर बारिश बंद होने का इंतजार करते थे। आज भी जब बारिश हो रही है तो न जाने हमारे देश में ऐसे कितने ही रामनाथ कोविंद होंगे जो बारिश में भीग रहे होंगे, खेती कर रहे होंगे और शाम को रोटी मिल जाए इसके लिए मेहनत में लगे होंगे।'

आखिरी नतीजों के मुताबिक रामनाथ कोविंद को 702644 वोट वैल्यू मिले हैं। मीरा कुमार के नाम 367314 वोट वैल्यू हैं। रामनाथ कोविंद को कुल 522 सांसदों का वोट मिला, वहीं मीरा कुमार को 225 सांसदों का वोट मिला है। 8 राउंड की हुई वोटों की गिनती में कोविंद हमेशा मीरा कुमार से आगे ही रहे।

इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस ने जताई उम्मीद, मोदी सरकार को 'सच का आईना' दिखाएंगे नए राष्ट्रपति

निर्वाचित होने के बाद उन्होंने कहा, 'दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है। यह बारिश मुझे बचपन के उन दिनों की याद दिलाता है जब मैं कच्चे घर में तेज बारिश के समय फूस की बनी छत से पानी टपकता था। हमलोग कमरे की दीवार के सहारे खड़े होकर बारिश छूटने का इंतजार करते थे।'

कोविंद ने कहा, 'देश में कई ऐसे कोविंद होंगे जो इस समय बारिश में भीग रहे होंगे कहीं खेती तो कहीं मजदूरी कर रहे होंगे। शाम को भोजन के लिए पसीना बहा रहे होंगे। बस मैं उनसे यह बताना चाह रहा हूं कि परौंख गांव का रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में उन्हीं का प्रतिनिधि बनकर जा रहा है।'

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में दो आप विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग, दिया कोविंद को वोट

राष्ट्रपति पद को लेकर उन्होंने कहा, 'जिस पद का मान डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी जैसे महान विद्वानों ने बढ़ाया है, उस पद के लिए मेरा चयन बहुत बड़ी जिम्मेदारी का अहसास करा रहा है। यह क्षण मेरे लिए बहुत ही भावुक है।'

देश के 14 वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए 17 जुलाई को वोट डाले गये थे और करीब-करीब 100 प्रतिशत मतदान हुआ था। राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसदों और 4,120 विधायकों को मत डालने का अधिकार था और निर्वाचक मंडल के कुल मतों की कीमत 10,98,903 है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

BJP NDA president-of-india ramnath-kovind Meira Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment