राष्ट्रपति चुनाव में मोहन भागवत की उम्मीदवारी पर सहमति न बनता देख शिवसेना ने अब नया राग अलापा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने एमएस स्वामीनाथन के नाम को अब आगे बढ़ाया है।
बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने भागवत के साथ ही स्वामीनाथन का नाम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भेजा है। शिवसेना केंद्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है।
शिवसेना का कहना है कि हिंदू राष्ट्र के सपने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत का राष्ट्रपति बनना जरूरी है। लेकिन भागवत के नाम पर बात न बनता देख स्वामीनाथन का नाम आगे किया है।
इसे भी पढ़ेंः सोनिया गांधी से मिलेंगे राजनाथ और वेंकैया नायडू, NDA ने नहीं किया उम्मीदवार के नाम का खुलासा
बता दें कि एमएस स्वामीनाथन का जन्म 7 अगस्त 1925 को तमिलनाडू में हुआ था। हरित क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए स्वामीनाथन जाने जाते हैं।
विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उनके काम को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें 1967 में पद्मश्री, 1972 में पद्मभूषण और 1989 में पद्म विभूषण से नवाजा था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau