राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शनिवार को साफ कर दिया है कि वह संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन करेगी. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस बारे में सूचना दी. दरअसल आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की एक अहम बैठक बुलाई गई थी. PAC की इस बैठक में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय, आतिशी मार्लेना, राघव चड्ढा, इमरान हुसैन और राखी बिड़ला सहित आप के 11 सदस्यीय शामिल हुए थे.
इस बैठक के बाद आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पार्टी की पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। इस पर आम सहमति बनी की कि राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले वाले इस चुनाव में हम लोग विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का साथ देंगे.’
संजय सिंह ने कहा कि हम एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू जी का भी समर्थन करते हैं। मगर चुनाव में हम विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देंगे. पार्टी के सारे विधायक और सांसद 18 तारीख को अपना मतदान यशवंत सिन्हा को देंगे. अरविंद केजरीवाल और पीएसी ने यह निर्णय लिया है.’
Source : News Nation Bureau