Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान, 18 जुलाई को होगी वोटिंग

Presidential Election 2022: चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव ( Presidential elections 2022 ) की तारीख का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ( Chief Election Commissioner Rajiv Kumar ) ने आज यानी गुरुवार को प्रेस कॉंन्फ्रेंस कर तारीख की घोषणा की.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Presidential Election 2022

Presidential Election 2022( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Presidential Election 2022: चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव ( Presidential elections 2022 ) की तारीख का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ( Chief Election Commissioner Rajiv Kumar ) ने आज यानी गुरुवार को प्रेस कॉंन्फ्रेंस कर तारीख की घोषणा की. चुनाव आयुक्त ने कहा कि 18 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाले जांएगे. जिसके बाद  21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 29 जून नामांकन की अंतिम तारीख होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा आज चुनाव आयोग ने को राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का एलान कर दिया। EC के मुताबिक, देश के सर्वोच्च पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी.  राष्ट्रपति चुनाव 2022 में कुल 4,809 मतदाता मतदान करेंगे। कोई भी राजनीतिक दल अपने सदस्यों को व्हिप जारी नहीं कर सकता. राष्ट्रपति चुनाव में एक सांसद के वोट का मूल्य 700 होगा। निवारक निरोध में रहने वाले मतदान कर सकते हैं और जेल में बंद लोगों को पैरोल के लिए आवेदन करना होगा और अगर उन्हें पैरोल मिलती है, तो वे मतदान कर सकते हैं.

Source : MOHIT RAJ DUBEY

presidential election Presidential Elections 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment