पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद की जमकर की तारीफ, कहा- किसान के बेटे वंचित की सेवा में समर्पित

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद बेहतरीन राष्ट्रपति साबित होंगे

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद की जमकर की तारीफ, कहा- किसान के बेटे वंचित की सेवा में समर्पित

रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद बेहतरीन राष्ट्रपति साबित होंगे और गरीबों एवं वंचित समुदायों के लिए काम करना जारी रखेंगे।'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने ऐलान किया है कि बिहार के राज्यपाल एवं भाजपा नेता रामनाथ कोविंद 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार होंगे।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे यकीन है कि कोविंद बेहतरीन राष्ट्रपति साबित होंगे और गरीबों एवं वंचित समुदायों की मजबूत आवाज बने रहेंगे।'

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'कोविंद के कानूनी क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट अनुभव के साथ संविधान को लेकर उनके ज्ञान और उनकी समझ से देश को लाभ होगा।'

और पढ़ें: कांग्रेस बोली- रामनाथ कोविंद पर बीजेपी ने नहीं बनाई सहमति

मोदी ने कहा कि किसान के बेटे कोविंद ने अपना पूरा जीवन गरीबों और वंचितों की सेवा में समर्पित कर दिया है।

72 वर्षीय कोविंद 23 जून को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। यदि वह राष्ट्रपति बन जाते हैं तो वह के. आर. नारायणन के बाद दूसरे ऐसे राष्ट्रपति होंगे जिनका संबंध दलित समुदाय से है।

और पढ़ें: बीजेपी की सहयोगी शिवसेना बोली, रामनाथ कोविंद पर जल्द लेंगे फैसला

Source : IANS

PM modi ram-nath-kovind Presidential Polls
Advertisment
Advertisment
Advertisment