पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी यानी सोमवार को भी गिरावट जारी है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे की गिरावट हुई. रविवार को पेट्रोल 70.07 रुपए प्रति लीटर थी जो आज 69.86 रुपए हो गए. वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल 75.48 रुपए प्रति लीटर और 66.79 रुपए प्रति लीटर मिल रहे हैं. वहीं, डीजल 63.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल के भाव 72.48 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल 67.38 रुपए प्रति लीटर मिल रही है. कोलकाता में 71.96 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.59 रुपए लीटर मिल रही है.
गुरुग्राम की बात करें तो यहां आज पेट्रोल 70.87 रुपए प्रति लीटर में खरीद सकते हैं जबकि डीजल 63.89 रुपए में मिलेगी.
नोएडा और फरीदाबाद में पेट्रोल 69.84 और डीजल 71.25 रुपए में लोग अपनी गाड़ियों में भरवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : इंडोनेशिया में मौत की सुनामी, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 222
पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट जारी है. दिल्ली में पेट्रोल 5 जनवरी के बाद से सबसे निचले स्तर पर है. 5 जनवरी 2018 को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 69.99 रुपये, 72.74 रुपये, 77.89 रुपये और 72.55 रुपये प्रति लीटर था. वहीं, एक जनवरी को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव क्रमश: 69.97 रुपये, 72.72 रुपये, 77.87 रुपये और 72.53 रुपये प्रति लीटर था.
Source : News Nation Bureau