Advertisment

मन की बात में PM ने दिया 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश

मेरे प्यारे देशवासियो, 31 अक्तूबर को हम ‘वाल्मीकि जयंती’ भी मनाएंगे. मैं, महर्षि वाल्मीकि को नमन करता हूँ और इस खास अवसर के लिए देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं : पीएम

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
PM Narendra Modi

पीएम मोदी ( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

दशहरे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70वीं बार देश से मन की बात की. इस मौके पर पीएम मोदी ने कोरोना और त्योहारों का जिक्र किया. साथ ही पीएम ने कहा कि झारखंड से महिला स्वयं सहायता समूह की एक प्रेरणादायक कहानी. इन महिलाओं ने किसानों के खेतों से सब्जियाँ और फल लिए और सीधे, घरों तक पहुंचाए. इन महिलाओं ने ‘आजीविका farm fresh’ नाम से एक app बनवाया जिसके जरिए लोग आसानी से सब्जियां मंगा सकते है. 

पीएम मोदी ने कहा कि गीता में कहा गया है- न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्र मिह विद्यते अर्थात, ज्ञान के समान, संसार में कुछ भी पवित्र नहीं हैं. मैं ज्ञान का प्रसार करने वाले, ऐसे नेक प्रयास करने वाले, सभी महानुभावों का हृदय से अभिनंदन करता हूं. 

  • Oct 25, 2020 11:54 IST

    आज ‘मन की बात’ के जरिये समस्त देशवासियों की ओर से मैं मंजूर भाई समेत, पुलवामा के मेहनतकश भाई-बहनों को और उनके परिवार वालों को, उनकी प्रशंसा करता हूं. आप सब, देश के Young Minds को, शिक्षित करने के लिए, अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं: पीएम 



  • Oct 25, 2020 11:37 IST

    31 अक्तूबर को भारत की पूर्व-प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को हमने खो दिया. मैं आदरपूर्वक उनको श्रद्धांजलि देता हूं : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:36 IST

    महर्षि वाल्मीकि ने सकारात्मक सोच पर बल दिया - उनके लिए, सेवा और मानवीय गरिमा का स्थान, सर्वोपरी है. महर्षि वाल्मीकि के आचार, विचार और आदर्श आज New India के हमारे संकल्प के लिए प्रेरणा भी हैं और दिशा-निर्देश भी हैं : पीएम 



  • Oct 25, 2020 11:35 IST

    मेरे प्यारे देशवासियो, 31 अक्तूबर को हम ‘वाल्मीकि जयंती’ भी मनाएंगे. मैं, महर्षि वाल्मीकि को नमन करता हूँ और इस खास अवसर के लिए देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:31 IST

    साथियो, इस महीने की 31 तारीख़ को मुझे केवड़िया में ऐतिहासिक Statue of Unity पर हो रहे कई कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलेगा. आप लोग भी जरुर जुड़ियेगा: पीएम



  • Oct 25, 2020 11:30 IST

    अक्सर, हमारे यहां लोग कहते हैं, स्नान करते समय पवित्र भाव से, एकता का मंत्र ही बोलते हैं: पीएम

    गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वती I नर्मदे सिन्धु कावेरि जलेSस्मिन् सन्निधिं कुरु II



  • Oct 25, 2020 11:28 IST

    अब देखिये, केरल में जन्मे पूज्य आदि शंकराचार्य जी ने, भारत की चारों दिशाओं में चार महत्वपूर्ण मठों की स्थापना की- उत्तर में बद्रिकाश्रम, पूर्व में पूरी, दक्षिण में श्रृंगेरी और पश्चिम में द्वारका : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:28 IST

    उन्होंने, राजे-रजवाड़ो को हमारे राष्ट्र के साथ एक करने का काम किया. वे विविधिता में एकता के मंत्र को हर भारतीय के मन में जगा रहे थे: पीएम 



  • Oct 25, 2020 11:28 IST

    मेरे प्यारे देशवासियो, सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन देश की एकजुटता के लिए समर्पित कर दिया : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:27 IST

    बापू ने सरदार पटेल के बारे में कहा था - उनकी विनोदपूर्ण बातें मुझे इतना हँसाती थी कि हँसते-हँसते पेट में बल पड़ जाते थे ,ऐसा, दिन में एक बार नहीं, कई-कई बार होता था : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:27 IST

    जरा उस लौह-पुरुष की छवि की कल्पना कीजिये जो राजे-रजवाड़ों से बात कर रहे थे, पूज्य बापू के जन-आंदोलन का प्रबंधन कर रहे थे, साथ ही, अंग्रेजों से लड़ाई भी लड़ रहे थे, और इन सब के बीच भी, उनका sense of humour पूरे रंग में होता था : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:26 IST

    मेरे प्यारे देशवासियो, कुछ ही दिनों बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती, 31 अक्टूबर को हम सब, ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के तौर पर मनाएंगे. ‘मन की बात’ में, पहले भी हमने, सरदार पटेल पर विस्तार से बात की है : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:26 IST

    गीता में कहा गया है- न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्र मिह विद्यते अर्थात, ज्ञान के समान, संसार में कुछ भी पवित्र नहीं हैं. मैं ज्ञान का प्रसार करने वाले, ऐसे नेक प्रयास करने वाले, सभी महानुभावों का हृदय से अभिनंदन करता हूँ : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:25 IST

    यह संस्था प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत मददगार है. यह ट्रस्ट 1975 से काम कर रहा है और ये 5,000 पुस्तकों के साथ 140 से अधिक magazine उपलब्ध कराता है: पीएम 



  • Oct 25, 2020 11:24 IST

    चंडीगढ़ में एक NGO चलाने वाले संदीप कुमार जी ने एक मिनी वैन में मोबाइल लाइब्रेरी बनाई है, इसके माध्यम से गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए मुफ्त में बुक्स दी जाती हैं: पीएम



  • Oct 25, 2020 11:22 IST

    यदि व्यक्ति सैलून में अपनी बारी का इंतज़ार करने के दौरान वहाँ कुछ पढ़ता है, और जो पढ़ा है उसके बारे में थोड़ा लिखता है, तो पोन मरियप्पन जी उस ग्राहक को डिस्काअउंट देते हैं - है न मजेदार : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:19 IST

    यहां रहने वाले मेरे दोस्त पोन मरियप्पन हेयर सैलून के पेशे से जुड़े हैं और एक सैलून चलाते हैं। बहुत छोटा सा सैलून है. उन्होंने एक अनोखा और प्रेरणादायी काम किया है. अपने सैलून के एक हिस्से को ही पुस्तकालय बना दिया है: पीएम



  • Oct 25, 2020 11:18 IST

    तुतुकुड़ी को pearl city यानि मोतियों के शहर के रूप में भी जाना जाता है. यह कभी पांडियन साम्राज्य का एक महत्वपूर्ण केंद्र था : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:18 IST

    आज, ‘मन की बात’ में, मैं आपका परिचय एक ऐसे व्यक्ति से कराऊँगा जिसमें एक अनोखा जुनून है. ये जुनून है दूसरों के साथ reading और learning की खुशियों को बाँटने का. ये हैं पोन मरियप्पन, पोन मरियप्पन तमिलनाडु के तुतुकुड़ी में रहते है : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:17 IST

    अमेरिका में आज, कई स्थानों पर, मलखम्ब Training Centers चल रहे हैं। बड़ी संख्या में अमेरिका के युवा इससे जुड़ रहे हैं, मलखम्ब सीख रहे हैं। आज, जर्मनी हो, पोलैंड हो, मलेशिया हो, ऐसे करीब 20 अन्य देशो में भी मलखम्ब खूब popular हो रहा है : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:16 IST

    आजकल, हमारा मलखम्ब भी, अनेकों देशों में प्रचलित हो रहा है. अमेरिका में चिन्मय पाटणकर और प्रज्ञा पाटणकर ने जब अपने घर से ही मलखम्ब सिखाना शुरू किया था, तो, उन्हें भी अंदाजा नहीं था, कि इसे इतनी सफलता मिलेगी : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:16 IST

    मेरे प्यारे देशवासियो, जब हमें अपनी चीजों पर गर्व होता है, तो दुनिया में भी उनके प्रति जिज्ञासा बढती है। जैसे हमारे आध्यात्म ने, योग ने, आयुर्वेद ने, पूरी दुनिया को आकर्षित किया है। हमारे कई खेल भी दुनिया को आकर्षित कर रहे हैं : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:16 IST

    यू.पी. में, बाराबंकी में एक महिला हैं - सुमन देवी जी। सुमन जी ने self help group की अपनी साथी महिलाओं के साथ मिलकर खादी मास्क बनाना शुरू किया। धीरे-धीरे उनके साथ अन्य महिलाएँ भी जुड़ती चली गई, अब वे सभी मिलकर हजारों खादी मास्क बना रही हैं : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:15 IST

    मेरे प्यारे देशवासियो, आज जब हम Local के लिए Vocal हो रहे हैं तो दुनिया भी हमारे local products की fan हो रही है : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:14 IST

    मैं उन परिवारों के त्याग को भी नमन करता हूँ जिनके बेटे-बेटियां आज सरहद पर हैं. हर वो व्यक्ति जो देश से जुड़ी किसी-न-किसी जिम्मेदारी की वजह से अपने घर पर नहीं है, अपने परिवार से दूर है – मैं, ह्रदय से उसका आभार प्रकट करता हूं : पीएम 



  • Oct 25, 2020 11:14 IST

    हमें घर में एक दीया, भारत माता के इन वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है. मैं, अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूँ कि आप भले ही सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ हैं, आपके लिए कामना कर रहा है : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:13 IST

    साथियो, हमें अपने उन जाबाज़ सैनिकों को भी याद रखना है, जो, इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं. भारत-माता की सेवा और सुरक्षा कर रहें हैं. हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:13 IST

    Lockdown में हमने, समाज के उन साथियों को और करीब से जाना है, जिनके बिना, हमारा जीवन बहुत ही मुश्किल हो जाता - सफाई कर्मचारी, घर में काम करने वाले भाई-बहन, Local सब्जी वाले, दूध वाले, Security Guards. : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:12 IST

    साथियो, त्योहारों के इस हर्षोल्लास के बीच में Lockdown के समय को भी याद करना चाहिए : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:12 IST

    त्योहारों की ये उमंग और बाजार की चमक, एक-दूसरे से जुड़ी हुई है। लेकिन इस बार जब आप खरीदारी करने जायें तो ‘Vocal for Local’ का अपना संकल्प अवश्य याद रखें. बाजार से सामान खरीदते समय, हमें स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी है : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:11 IST

    साथियो, जब हम त्योहार की बात करते हैं, तैयारी करते हैं, तो, सबसे पहले मन में यही आता है, कि बाजार कब जाना है? क्या-क्या खरीदारी करनी है? : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:11 IST

    रामलीला का त्योहार भी, उसका बहुत बड़ा आकर्षण था, लेकिन उसमें भी कुछ-न-कुछ पाबंदियाँ लगी हैं. पहले, नवरात्र पर, गुजरात के गरबा की गूंज हर तरफ़ छाई रहती थी, इस बार, बड़े-बड़े आयोजन सब बंद हैं : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:10 IST

    पहले, दुर्गा पंडाल में, माँ के दर्शनों के लिए इतनी भीड़ जुट जाती थी - एकदम, मेले जैसा माहौल रहता था, लेकिन, इस बार ऐसा नही हो पाया । पहले, दशहरे पर भी बड़े-बड़े मेले लगते थे, लेकिन इस बार उनका स्वरुप भी अलग ही है : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:10 IST

    आज, आप सभी बहुत संयम के साथ जी रहे हैं, मर्यादा में रहकर पर्व, त्योहार मना रहे हैं, इसलिए, जो लड़ाई हम लड़ रहे हैं, उसमें जीत भी सुनिश्चित है : पीएम



  • Oct 25, 2020 11:09 IST

    दशहरे का ये पर्व, असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है, साथ ही, ये एक तरह से संकटों पर धैर्य की जीत का पर्व भी है: पीएम



  • Oct 25, 2020 11:09 IST

    मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार ! आज विजयादशमी यानि दशहरे का पर्व है. इस पावन अवसर पर आप सभी को ढ़ेरों शुभकामनाएं: पीएम



mann-ki-baat-program मन-की-बात पीएम-मोदी-बड़ी-बातें prime-minister-man-ki-baat program-man-ki-baat पीएम-मोदी-की-मन-की-बात
Advertisment
Advertisment