Advertisment

पीएम मोदी के सामानों को खरीदने को सुनहरा मौका, 4 साल में मिले 1900 तोहफों की होगी ऑनलाइन नीलामी

अब पीएम मोदी को 4 साल में मिलें 1900 तोहफों की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पीएम मोदी के सामानों को खरीदने को सुनहरा मौका, 4 साल में मिले 1900 तोहफों की होगी ऑनलाइन नीलामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अब तक के 4 साल के कार्यकाल में अधिकत्तर देशों की यात्रा कर चुके है. इस दौरान उन्हें तमाम तोहफो से सम्मानित किया गया. अब पीएम मोदी को 4 साल में मिलें 1900 तोहफों की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी. इसमें पगड़ियां, हाफ जैकेट और शॉल ही नहीं धनुष और हनुमान जी की गदा भी शामिल है. पगड़ी की नीलामी 800 रुपए से शुरू होगी तो शॉल की 500 रुपए और 3000 रुपए की पहली बोली लगेगी. इसमें सबसे महंगी सरदार बल्लभ भाई पटेल की मैटेलिक मूर्ति 10 हजार रुपए और एक धागे से बनी फ्रेम पेंटिंग की नीलामी 5 हजार रुपए से शुरू होगी.

ये सभी सामान आप भी openauction.gov.in पर बोली लगाकर खरीद सकते हैं. अभी नेशनल गैलरी ऑन मॉडर्न आर्ट इंडिया गेट गोल चक्कर में इन सब की प्रदर्शनी लगी हुई है.

नेशनल गैलरी ऑन मॉडर्न आर्ट की निदेशक ऋतु शर्मा कहती हैं कि तोहफे पीएमओ से बेस प्राइज फिक्स करके आए हैं. पहला मौका है जब पीएम के तोहफों की नीलामी होगी और कल्याण के लिए ये फंड इस्तेमाल होगा.

सरदार बल्लभ भाई पटेल की 46 गुणा 92 का फोटो फ्रेम है, जिसकी बोली 5000 रुपए से शुरू होगी. वहीं, आणंद जिला बीजेपी की तरफ से दी गई पटेल की 42 सेंमी ऊंची मैटेलिक प्रतिमा की बोली 10 हजार रुपए से शुरू होगी.

शीशे में बंद रथ की नीलामी 1000 रुपए से शुरू होगी. वहीं ग्राम उदय भारत उदय अभियान में 4 घोड़े वाले रथ की बोली 4000 रुपए से और 74 सेंमी के ढोलक की नीलामी 1500 रुपए से शुरू होगी.

और पढ़ें: मुद्रा योजना से 14 करोड़ लोगों को मिला कर्ज : पीएम मोदी

पीएम मोदी को भगवान राम का धनुष और हनुमान का गदा भी तोहफा के रुप में दिया गया था. धनुष की की लंबाई 152 सेमी है जिसकी नीलामी 500 रुपए से शुरू होगी, 147 सेंमी लंबे मैटेलिक गदा की बोली 2500 रु से शुरू होगी. इकतारा की निलामी 2000 से शुरू होगी.

रामजी का धनुष और हनुमान जी की गदा तोहफे में मिली है. धनुष की लंबाई 152 सेंमी है, नीलामी 500 रुपए से शुरू होगी, 147 सेंमी लंबे मैटेलिक गदा की बोली 2500 रु से शुरू होगी. इकतारा की निलामी 2000 से शुरू होगी.

Source : News Nation Bureau

PM modi Prime Minister Narendra Modi Online Auction
Advertisment
Advertisment