लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर विश्वास जताते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि कोई गलती न करें, जिससे बाद में पछतावा हो. मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे अगले पांच साल भी लोगों की सेवा करने का मौका मिलने का पूरा भरोसा है, क्योंकि हमने लोगों से किए वादों को पूरा किया है..अगर हमारे प्रयासों में कमी रह जाएगी तो बीते पांच वर्षो में किए काम बेकार हो जाएंगे.'
मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में उनके सत्ता में आने से पहले की सरकार भ्रष्टाचार में संलिप्त थी और एक 'नीतिगत अपंगता' मौजूद थी. अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गलती की तो 'एक भ्रष्ट सरकार' की वापसी हो सकती है.
और पढ़ें: पाकिस्तान के फैसले पर पीेएम मोदी की प्रतिक्रिया, अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो गया
उन्होंने कहा, 'राजग सरकार के आने से पहले भारत विश्व में 11वीं अर्थव्यवस्था था और अब यह दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और छठे स्थान पर है. हम विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को जल्द ही पूरा करना चाहते हैं.'
उन्होंने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि वे पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा लाई गई परियोजनाओं को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं.
Source : IANS