शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन ने कहा कि पिछले 2 दशक में SCO पूरे एशियाई क्षेत्र में शांति, समृद्धि और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है. हमने हमारे प्रयासों को दो मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित किया है, पहला वसुधैव कुटुम्बकम और दूसरा सिक्योर यानि सिक्योरिटी, इकोनॉमिक डेवलपमेंट व अन्य हमारे SCO का विजन है. भारत ने इस दृष्टिकोण के साथ SCO में सहयोग के 5 नए स्तंभ बना हैं। स्टार्ट अप एंड इनोवेशन, ट्रेडिशनल मेडिसिन, यूथ इंपावरमेंट, डिजिटल इंक्लूजन व अन्य.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the Shanghai Cooperation Organization (SCO), says "We do not see the SCO as an extended neighbourhood, but rather as an extended family. Security, economic development, connectivity, unity, respect for sovereignty and territorial… pic.twitter.com/3WgYdIagLJ
— ANI (@ANI) July 4, 2023
SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन ने कहा कि SCO मंत्रीस्तर की बैठक में हमने मिल कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ तैयार किए हैं. इनसे हमने अपने सहयोग में नए और आधुनिक आयाम जोड़ रहे हैं. वैश्विक स्थिति एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर है, विवादों, तनावों और महामारी से घिरे विश्व में फूड, फ्यूल और फर्टिलाइजर क्राइसिस सभी देशों के लिए एक बड़ी चुनौती है. हमें मिलकर यह विचार करना चाहिए कि क्या हम एक संगठन के रूप में हमारे लोगों की अपेक्षाओं का सामना करने में सक्षम हैं? इस विषय में भारत SCO में सुधार और आधुनिकीकरण का समर्थन करता है.
Prime Minister Narendra Modi at the Shanghai Cooperation Organization (SCO), says "To harness the talent of the youth from SCO countries, several new platforms such as the Young Scientist Conclave, Authors Conclave, Startup Forum, and Youth Council have been organized. These… pic.twitter.com/O8iEhe5M8U
— ANI (@ANI) July 4, 2023
SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन ने कहा कि कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को अपनी नीतियों के इंस्ट्रूमेंट के रूप में इस्तेमाल करते हैं, SCO को एैसे देशों की आलोचना में कोई संकोच नहीं करना चाहिए. ऐसे गंभीर विषय पर दोहरे मापदंड के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए. आतंकवादी वित्तपोषण से निपटने के लिए हमें आपसी सहयोग बढ़ाना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान को लेकर भारत की चिंताए और अपेक्षाएं SCO के अधिकांश देशों के समान हैं. हमें अफगानिस्तान के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए. अफगान नागरिकों को मानवीय सहायता, एक समावेशी सरकार का गठन, आतंकवाद और ड्रग तस्करी के विरुद्ध लड़ाई तथा महिलाओं-बच्चों व अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुनिश्चित करना हमारी साझा प्राथमिकता है. भारत और अफगानिस्तान के लोगों के बीच सदियों पुराने मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the Shanghai Cooperation Organization (SCO), says "India has established five pillars of cooperation within the SCO: Startup and innovation, traditional medicine, youth empowerment, digital inclusion, and shared Buddhist heritage. Over the… pic.twitter.com/qNgBW03e0s
— ANI (@ANI) July 4, 2023
SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन ने कहा कि ईरान की SCO सदस्यता के बाद हम चाबहार बंदरगाह के बेहतर उद्योग के लिए काम कर सकते हैं...
Source : News Nation Bureau