भारत दौरे के दूसरे दिन आज शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनौपचारिक मुलाकात करेंगे. सुबह करीब 10 बजे कोव रिसॉर्ट में दोनों शीर्ष नेताओं के बीच बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद दोनों देशों की ओर से अलग-अलग बयान जारी किए जासकते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात साल 2018 में चीन के वुहान शहर में हुई वार्ता की तरह अनौपचारिक ही रहेगी और वुहान में जहां वार्ता खत्म हुई थी, मामल्लापुरम में वहीं से वार्ता प्रारंभ हुई है.
दोनों नेताओं का आज का शेड्यूल
- सुबह 9 बजे होटल से चीनी राष्ट्रपति महाबलीपुरम के लिए एक बार फिर रवाना होंगे.
- करीब 50 मिनट का सफर तय कर जिनपिंग सुबह 9.50 बजे होटल फिशरमैंस को पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच बातचीत होगी.
- सुबह 10 बजे दोनों नेता होटल के रेस्त्रां मचान में आपसी गुफ्तगू का दौर चलेगा.
- सुबह 10.45 बजे प्रधानमंत्री मोदी के ही होटल में दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी होगी.
- सुबह 11.45 बजे पीएम मोदी मेहमान चीनी राष्ट्रपति के लिए दोपहर भोज की मेजबानी भी करेंगे.
- बातचीत और दोपहर भोज का दौर खत्म कर चीनी राष्ट्रपति दोपहर 12.45 बजे चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 1.30 बजे विमान में सवार हो जाएंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो