प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों के पांच दिनों का दौरा पूरा कर रविवार सुबह स्वदेश लौट आए। वह जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद शनिवार शाम 7.30 बजे जर्मनी के हैम्बर्ग से रवाना हुए थे।
मोदी के दौरे की शुरुआत इजराइल से हुई थी और इसके बाद वह जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए हैम्बर्ग रवाना हो गए थे। सम्मेलन में मोदी ने आतंकवाद से निपटने के लिए 10 सूत्रीय एजेंडा पेश किया था, जिसका जी-20 देशों के नेताओं ने समर्थन किया।
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस जलवायु संधि का भी पुरजोर समर्थन किया। जलवायु को लेकर जी-20 में अमेरिका अलग-थलग होता नजर आया।
मोदी अपने दौरे के प्रथम चरण के तहत इजरायल के ऐतिहासिक दौरे पर थे। वह इजरायल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में तब्दील करने पर जोर दिया था। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी हुए।
जी-20 सम्मेलन: जब ट्रंप ने मोदी को हाथ से किया इशारा और की गुफ्तगू
इजराइल यात्रा के दौरान उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को भारत के प्रवासी नागरिक (ओसीआई) का कार्ड दिए जाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई और तेल अवीव के बीच सीधी विमान सेवा शुरू किए जाने की घोषणा की गई।
खतरे में पेरिस जलवायु संधि, US के बाद अब तुर्की ने खड़े किए हाथ
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों के पांच दिनों का दौरा पूरा कर रविवार सुबह स्वदेश लौट आए
- मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद शनिवार शाम हैम्बर्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे
Source : News Nation Bureau