Video: मोदी-मोदी के नारों से गूंजा ओसाका एयरपोर्ट, जापान के PM आबे से होगी मुलाकात

G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Video: मोदी-मोदी के नारों से गूंजा ओसाका एयरपोर्ट, जापान के PM आबे से होगी मुलाकात

एअरपोर्ट पर मोदी-मोदी के नारे लगे

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जापान के शहर ओसाका पहुंच गए हैं. यहां एअरपोर्ट पर मोदी-मोदी के नारे लगे. इसके बाद एयरपोर्ट से वह ओसाका के स्वीसोटेल ननकाई होटल पहुंचे जहां, उनका भारतीय समुदाय ने स्वागत किया.  PM मोदी बुधवार देर रात नई दिल्‍ली से जापान के ओसाका के लिए रवाना हो हुए थे.  रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि मैं अन्य वैश्विक नेताओं के साथ हमारी दुनिया के सामने मौजूद प्रमुख चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं. महिला सशक्तीकरण, डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान हमारी इस बैठक का मुख्य मुद्दा होगा.पीएम मोदी (PM Modi) वहां 27 से 29 जून तक जी-20 समिट (G20 Summit) में भाग लेंगे. ओसाका में उनकी कई देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी मुलाकात होगी.

यह भी पढ़ेंः Jammu-Kashmir: गृहमंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा को लेकर दिए ये जरूरी दिशा निर्देश

यह छठी बार होगा जब पीएम मोदी 27-29 जून को होने वाले जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने बताया था कि पीएम की द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी. वह कुछ बहुपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगे. सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) जापान (Japan) के ओसाका (Osaka) में जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के शेरपा होंगे.

यह भी पढ़ेंः बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, पढ़ें पूरी खबर

जी-20 के अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका सदस्य हैं. जी-20 समिट में पीएम नरेंद्र मोदी कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से वार्ता करेंगे.

यह भी पढ़ेंः 'मोदी है तो मुमकिन है', आतंकी गुटों में हुए दो फाड़; वर्चस्व की लड़ाई शुरू

पिछले वर्ष अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर भी भारत का दबदबा था. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय (J A I- जापान, अमेरिका, इंडिया) का नारा दिया था. उनके मुताबिक जय का मतलब है सफलता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह मंत्र अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में दिया था. मौका था जापान-अमेरिका और भारत की पहली बार हुई त्रिपक्षीय मुलाकात का.

PM Narendra Modi japan G 20 Summit Pm Narendra Modi To Attend G-20 G-20 Summit At Osaka
Advertisment
Advertisment
Advertisment